India News (इंडिया न्यूज़), Hearing On Wrestlers Case Delhi: महिला पहलवानों की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले को बंद कर दिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजीआई) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि हम यह मामला सुप्रीम कोर्ट में बंद कर रहे है। अगर आगे कोई शिकायत हो तो उसे मजिस्ट्रेट या हाई कोर्ट के सामने रखा जा सकता है।
सुनवाई के दौरान सॉलीसिजर जनरल ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ को बताया कि कोर्ट ने शिकायतकर्ता को सुरक्षा का निर्देश दिया था, नाबालिग शिकायतकर्ता को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है सादे कपड़ों में पुलिस वाले सुरक्षा दे रहे हैं, ताकि पहचान उजागर न हो सके बाकी 6 को खतरा नहीं पाया गया लेकिन उनको भी सुरक्षा दी जा रही है।
जंतर-मंतर पर धरना दे रहे रहे पहलवानों ने बुधवार की रात हुए बवाल के बाद गुरुवार 4 मई को पहलवानों ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवानों के साथ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मौजूद थीं।
कॉन्फ्रेंस में बजरंग पुनिया ने आगे कहा कि इस आंदोलन को जानबूझकर राजनीति से जोड़ने की कोशिश की जा रही है, हमारा आंदोलन न्याय के लिए हैं और इसमें सभी का समर्थन मिल रहा है। पुनिया ने कहा कि पुलिस उनके ही इशारे पर काम कर रही हैं जब से एफआईआर दर्ज हुई हैं, तब से ही हम लोगों को गाली दी जा रही है।
विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे गाली दी गई, पुलिस का व्यवहार आक्रमण वाला था, हमने बेड मंगवाया था, रात में ही पुलिस को शिकायत दे दी है, पुलिस वाला ड्रिंक कर रहा था पुलिस वाला नशे में था। विनेश ने भी कहा कि वह अपना मेडल वापस करने को तैयार हैं यहां तक की मेडल के साथ जान भी ले लो।
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: “आंदोलन को जानबूझकर राजनीति से जोड़ने की कोशिश की जा रही है” बजरंग पुनिया
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…