India News (इंडिया न्यूज़), Heath Streak Death, नई दिल्ली: दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी और जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक को लेकर खबर सामने आ रही थी कि मंगलवार, 22 अगस्त को उनका निधन हो गया है। खबर आ रही थी कि 49 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा है। मगर अब खबर सामने आ रही है कि उनकी मौत की खबर फेक है। उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने पूरी तरह से इसे फेक करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि स्ट्रीक के जिंदा होने की पुष्टि उन्होंने खुद उन्हें मैसेज करके की है। पिछले काफी वक्त से वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।
हेनरी ओलंगा ने अपने इस ट्वीट में लिखा, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर काफी तेजी के फैली। मैने अभी उससे बात की। तीसरे अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया। वह काफी जिंदादिल इंसान हैं और पूरी तरह से जीवित हैं।”
जिम्बाब्वे के लिए हीथ स्ट्रीक ने इंटनेशनलन क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले हैं। स्ट्रीक को लिवर और कोलन कैंसर था। इसके लिए साउथ अफ्रीका में उनका इलाज चल रहा था। इंटनेशनलन क्रिकेट में एक गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में खेलने वाले स्ट्रीक के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 216 विकेट दर्ज हैं। एक पारी में उन्होंने 16 बार 4 विकेट जबकि 7 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा भी किया है। हीथ स्ट्रीक का गेंद के साथ वनडे क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है।
50 ओवर फॉर्मेट में हीथ स्ट्रीक ने 29.82 के औसत से 239 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने इस दौरान अपने वनडे करियर में एक पारी में 7 बार 4 विकेट जबकि एक बार 5 विकेट लेने जैसा बड़ा कारनामा किया है। वहीं हीथ स्ट्रीक का प्रदर्शन बल्ले से देखा जाए तो टेस्ट में उनके नाम 1990 रन जबकि वनडे में 2943 रन दर्ज किए हैं। टेस्ट में हीथ स्ट्रीक ने जहां 1 शतक तथा 11 अर्धशतक लगाए। वहीं वनडे में हीथ स्ट्रीक के नाम पर 13 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।
वहीं उनके कप्तानी के रिकॉर्ड की बात की जाए तो जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 2000 में हीथ स्ट्रीक को टेस्ट और वनडे दोनों ही टीमों का कप्तान नियुक्त कर दिया था। जिम्बाब्वे ने उनकी शानदार कप्तानी में 21 टेस्ट मैचों में से 4 में जीत हासिल की है। जबकि 11 में हीथ स्ट्रीक को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 6 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। स्ट्रीक ने वनडे में 68 मैचों में टीम की कप्तानी की है। वहीं इसमें से 47 में जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं उनकी टीम ने 18 मैच अपने नाम किए।
बता दें कि दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक के निधन के बाद क्रिकेट जगत में दुख की लहर दौड़ गई है। कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने ट्वीट के जरिए स्ट्रीक को याद किया है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…