डिजिटल डेस्क ( नई दिल्ली ): आज सुबह करीब 5.30 बजे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार उस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गई जब अपनी मां से मिलने रुड़की जा रहे थे. दिल्ली देहरादून हाईवे पर क्रिकेटर की की कार डिवाइडर से टकराई और ठीक उसके बाद उसमे आग लग गई. ऋषभ पंत की कार जैसे ही एक्सिडेंट का शिकार हुई उसके कुछ मिनटो के भीतर ही उसमे आग लग गई. पुलिस डीजीपी ने अशोक कुमार ने मीडिया से बताया कि क्रिकेटर पंत खुद गाड़ी चला रहे थे. जानकारी के मुताबिक पंत को कार चलाने के दौरान झपकी आ गई जिस कारण उनकी गाड़ी दुर्घटना की शिकार हो गई.
खुद ही कांच तोड़ बाहर निकले पंत
एक्सीडेंट के बाद क्रिकेटर की कार में आग लग गई जिसके बाद उन्होंने कार का सीसा तोड़ा और अपना सर बाहर निकाला मौके पर खड़े लोगो ने उन्हे बाहर निकाला जिसके बाद से उन्हें रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. माना जा रहा है आगे के उपचार के लिए उन्हें दिल्ली के एम्स ले जाया जा सकता है. उत्राखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ की मां से बात की और उनका हाल जाना.
एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही गाड़ी मे लग गई आग
जैसे ही ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराई उसमे आग लग गई. पुलिस की माने तो जो कार पंत चला रहे थे वो BMW थी. BMW देश में लग्जरी कारों में से एक है. दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमे तुरंत आग लग जाना कंपनी द्वारा दिए जाने क्रैस टेस्ट पर सवाल खड़ा कर रहा है. हालांकि इस घटना में पंत को गहरी चोटें आई है. आपको बता दे कि ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है.
झपकी आने से हुआ हादसा
पुलिस ने जो बयान जारी किया है उसमे कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत ही खुद गाड़ी चला रहे थे. ऐसे में उन्हें झपकी आ गई और इसी दैरान उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. ये हादसा दिल्ली देहरादून हाईवे पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड हुआ. एक्सीडेंट के बाद क्रिकेटकर को रुड़की के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. माना जा रहा है कि आगे के इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एम्मस में भर्ती कराया जा सकता है.
इलाज का खर्च उठाएगी सरकार
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट से फैंस काफी दुखी है. वही देश भर में उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहें है. वही उत्तराखंड की धामी सरकार ने कहा है कि वो क्रिकेटर के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी. वही सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी पल पल की अपडेट पर नजर रख रहें है. सीएम ने ऋषभ की मां से फोन पर बात की हाल जाना. सीएम ने कहा कि “भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। राज्य सरकार द्वारा उनके उपचार की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं”
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब से शुरू हुई आए दिन…
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा…