India News (इंडिया न्यूज), Shikhar Dhawan: भारत के अनुभवी बल्लेबाजों मे से एक शिखर धवन ने अपने बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक बार दिग्गज मिताली राज के साथ उनकी शादी की अफवाहें थीं। इसके अलावा कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत के लिए भी उन्होंने कहा कि उन्हें पंत पर गर्व है। बता दें कि, मिताली राज दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटरों में से एक हैं। फिलहाल वह महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं। मिताली ने आखिरी बार भारत की जर्सी 2022 विश्व कप मैच में क्राइस्टचर्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहनी थी।
अफवाहों पर धवन का खुलासा
बत दें कि, इस समय मिताली राज महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में गुजरात जायंट्स की मेंटर हैं। दूसरी ओर, धवन ने हाल ही में आईपीएल 2024 में पीबीकेएस (पंजाब किंग्स) के लिए खेला। जियो सिनेमा के शो ‘धवन करेंगे’ पर एक साक्षात्कार के दौरान, धवन ने मिताली के साथ अपने अफवाह भरे रिश्ते के बारे में खुलासा किया।
उनकी शादी को लेकर उड़ी थी अफवाह
धवन ने कहा कि, ‘मैंने सुना है कि मैं मिताली राज से शादी करने जा रहा हूं।’ इस पर दोनों हंसने लगते हैं। मिताली राज धवन के शो में गेस्ट बनकर आई थीं। इस दौरान शिखर ने मिताली से क्रिकेट और उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई सवाल पूछे।
ऋषभ पंत को लेकर धवन ने कहा,
इस शो के दौरान शिखर धवन ने ऋषभ पंत की भी तारीफ करते हुए कहा कि, ”हादसे के बाद उन्होंने जिस तरह से खुद को संभाला है, मैं उसकी सराहना करना चाहूंगा। जिस तरह से उन्होंने वापस आकर आईपीएल में खेला और भारतीय टीम में जगह बनाई। जहां वह अविश्वसनीय और अद्भुत है और मुझे उन पर गर्व हैं।”