होम / सिराज के बजाय मैं मोहम्मद शमी को तरजीह दूंगा

सिराज के बजाय मैं मोहम्मद शमी को तरजीह दूंगा

India News Editor • LAST UPDATED : September 6, 2021, 2:06 pm IST

राजकुमार शर्मा, नई दिल्ली:
इस वक्त पूरे देश की निगाहें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित होने वाली टीम पर टिकी हैं। देश का हर क्रिकेट प्रेमी इस समय अपनी पसंदीदा टीम बनाने में जुटा हुआ है। मैंने भी अपनी एक टीम बनाई है। इंडिया न्यूज के फैंस ने भी एक टीम बनाई है। यह एक अच्छी पहल है। इस तरह के कदम से चयनकतार्ओं
को भी जनता की राय का पता चलता है। दरअसल ये फैंस ही हैं जो खेल को बहुत बड़ा बनाते हैं। मेरे ख्याल से रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन खेलेंगे या पृथ्वी शॉ, यह एक बड़ा सवाल है। धवन के पास अनुभव है जबकि पृथ्वी शॉ का घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इसके अलावा मेरी टीम में मोहम्मद शमी हैं जबकि फैंस ने मोहम्मद सीराज को टीम में जगह दी है। मैं फिर भी अपने फैंस की मुबारकबाद देता हूं कि उन्होंने इंडिया न्यूज के जरिये एक अच्छी पहल को अंजाम दिया है। टीम को बनाते हुए वैचारिक मतभेद होना स्वाभाविक है लेकिन उससे फैंस का महत्व कम नहीं हो सकता। मोहम्मद शमी को अपनी टीम में शामिल करने की वजह उनका अनुभव है और वह अटैकिंग बॉलर हैं। वर्ल्ड कप एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, जहां अनुभव के काफी मायने होते हैं। जसप्रीत बुमराह भी इंजरी से लौटे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वह चारों टेस्ट मैच खेले हैं। उनसे वर्ल्ड कप में भी काफी उम्मीदें हैं। सीराज भी प्रतिभाशाली बॉलर हैं लेकिन जब अनुभव की बात आएगी तो शमी उन पर भारी पड़ेंगे। इसी तरह तेज गेंदबाजों में टी नटराजन और भुवनेश्वर में से किसी एक को रखा जाएगा जबकि राहुल चाहर और कृणाल पांड्या में से भी एक को ही जगह मिल सकती है। कृणाल पांड्या में स्ट्राइक रेट को बेहतर करने की क्षमता है जबकि राहुल चाहर उनसे बेहतर बॉलर हैं। यह बहुत कुछ चयनकतार्ओं पर निर्भर करेगा कि वह एक उपयोगी खिलाड़ी को लेना चाहते हैं या एक बेहतर गेंदबाज को। मेरी बनाई टीम इस प्रकार है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ/शिखर धवन, यजुवेंद्र चहल,
मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर/कृणाल पांड्या, दीपक चाहर, टी. नटराजन/भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन।

इंडिया न्यूज फैंस टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सीराज, राहुल चाहर, टी नटराजन, अक्षर पटेल।
(लेखक विराट कोहली के कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी हैं)

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

DC vs GT : ऋषभ पंत ने खेली तुफानी पारी, गुजरात टाइटंस का सामने रखा 225 रन का लक्ष्य-Indianews
Exercise करते वक्त आपको भी होता है सिरदर्द, यहां जानिए इससे वजह और बचाव के तरीके-Indianews
Summer Face Pack: गर्मी में त्वचा को ठंडक और हाइड्रेट रखने के लिए इन फेस पैक्स का करें इस्तेमाल -Indianews
Lok Sabha Election 2024: क्या पीएम मोदी का मंगलसूत्र वाला बयान गेमचेंजर साबित होगा? जानें जनता की राय-Indianews
Ravi Water Treaty: आखिरकार पाकिस्तान ने माना सच, इस चीज पर माना भारत का हक-Indianew
सलमान खान और टाइगर श्रॉफ से तुलना करने पर Aayush Sharma ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात -Indianews
UP Board: कक्षा 10 का रिजल्ट देख छात्र का बिगड़ा हालत आईसीयू में कराया गया भर्ती , उम्मीद से ज्यादा आए थे नंबर
ADVERTISEMENT