India News (इंडिया न्यूज), ICC Women’s ODI Team of the Year 2024: आईसीसी ने 2024 के लिए ‘महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर’ जारी कर दी है। इस टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। वहीं, एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड से सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। टीम की कमान दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड को सौंपी गई है। स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के रूप में दो खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है।
बाकी किन खिलाडियों को मिली जगह
इंग्लैंड से सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज एमी जोन्स, केट क्रॉस और सोफी एक्लेस्टोन शामिल हैं। भारत के अलावा, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से दो-दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया से एश्ले गार्डनर और एनाबेल सर्डलैंड को शामिल किया गया है। वहीं, कप्तान लॉरा वोल्वार्ड के अलावा अफ्रीका से मारिजाने कैप को जगह दी गई है।
बाकी टीम में श्रीलंका और वेस्टइंडीज से एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। श्रीलंका की चमारी अटापट्टू और वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज को जगह मिली है। इस तरह आईसीसी की ओर से महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर बनी।
स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन
स्मृति मंधाना: भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा। उन्होंने 2024 में 13 वनडे मैच खेले, 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 57.46 की शानदार औसत से 747 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 136 रन रहा।
दीप्ति शर्मा: ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम में योगदान दिया। दीप्ति ने 13 वनडे मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 31.00 की औसत से 186 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 41 रन रहा। इसके अलावा 12 पारियों में गेंदबाजी करते हुए दीप्ति ने 19.83 की शानदार औसत से 24 विकेट चटकाए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 6/31 रहा।