India News (इंडिया न्यूज़), ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन करती हुई आज वर्ल्ड कप फाइनल की दहलीज पर खड़ा है। भारतीय टीम इस वक्त अपने शिखर पर है। इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि इस टुर्नामेंट में भारत ने अब अपने सभी मुकाबलों को शानदार अंदाज से लगभग एक तरफ जीत दर्ज की है।
वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की खास तारीफ हो रही है। रोहित ने शर्मा ने बतौर कप्तान तो टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया ही है, उसके अलावा रोहित ने अपनी बल्लेबाज से भी टीम को एक अलग दिशा दी है।
रोहित शर्मा कमाल की कप्तानी तो कर रहे हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी किसी भी रुप में कम नहीं रही। हालांकि वो इस टुर्नामेंट में कोई शतह नहीं जड़ पाएं हैं, लेकिन शुरुवाती दौर में उनकी तेज बल्लेबाजी ने हमेशा की टीम को मजबूत शुरुआत दी है। जिसके बदौलत विपक्षी टीम में हमेशा की दवाब दिखा है।
बता दें कि रोहित ने इस पूरे वर्ल्ड कप के 10 मुकाबलों में 55 की औसत और 124 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया है, लेकिन छक्के 28 लगाए हैं।
रोहित शर्मा के इस सेल्फलेस क्रिकेट की चर्चा करते हुए उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने बताया है कि रोहित सेल्फलेस क्रिकेट खेल रहे हैं उनके जाने के बाद बाकी बल्लेबाजों को खेलने का ज्यादा मौका मिलता है।। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीम इंडिया जिस तरह से परफॉर्म कर रही है, उसे देखकर यही लगता है कि टीम इंडिया आज का फाइनल मैच जीत जाएगी।
दिनेश लाड ने बताया कि रोहित शर्मा बचपन में स्पिन गेंदबाजी करते थे, और वह एक ऑफ स्पिनर ही बनना चाहते थे। वह बल्लेबाजी करना पसंद नहीं करते थे, लेकिन एक दिन मैंने उन्हें बल्लेबाजी के लिए जोर दिया और फिर स्कूल के लिए खेली गई एक पारी में उन्होंने 140 रन बना दिए। उसके बाद से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 14 जनवरी से महाकुंभ मेला…
इजरायल हमास वार के शुरू होने के बाद से ही अमेरिका ने इजरायल का साथ…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: देसूरी कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य सरहद से सटे रणकपुर सड़क…
Knife Found In Pizza: पुणे के पिंपरी-चिंचवड में पिज्जा में चाकू का टुकड़ा मिलने का…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सिरारी थाना क्षेत्र के मनीअंडा गांव में एक हैरान…
India News (इंडिया न्यूज़),Bomb Blast Threat Accused Arrest: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 14 जनवरी…