India News (इंडिया न्यूज), ICC Rating on Pitch: टीम इंडिया ने बेहद रोमांचक अंदाज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया। टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के खत्म होने के करीब 2 महीने बाद ICC ने मैच में इस्तेमाल की गई पिच की रेटिंग जारी की है। ICC ने 6 पिचों की रेटिंग भी जारी की है, जिसमें से उसने 2 पिचों को अच्छा बताया है, जबकि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए फाइनल में इस्तेमाल की गई पिच को उसने काफी अच्छी रेटिंग दी है। लेकिन यहां बड़ी खबर ये है कि ICC ने तीनों मैचों की पिच को लेकर नाराजगी जताई है।
इन तीन पिचों पर सवाल
ICC ने 3 जून को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए मैच में इस्तेमाल की गई पिच को असंतोषजनक करार दिया है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम महज 77 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद ICC ने 5 जून को आयरलैंड और भारत के बीच हुए मैच में इस्तेमाल की गई पिच को भी असंतोषजनक करार दिया है। यहां आयरलैंड की टीम 97 रन पर ऑलआउट हो गई थी और बड़ी बात यह है कि बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा चोटिल भी हो गए थे। ये दोनों ही मैच न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी में हुए थे। हालांकि, ICC ने भारत-पाकिस्तान मैच में इस्तेमाल की गई पिच को सही करार दिया है।
ओलंपियन Manu Bhaker ने लगाए ठुमके, ‘काला चश्मा’ गाने पर डांस का वीडियो हुआ वायरल
सेमीफाइनल की पिच भी थी खराब!
ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इस्तेमाल की गई पिच को लेकर भी नाराजगी जताई है। अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए इस नॉकआउट मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम महज 56 रन पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया लेकिन उसके बल्लेबाजों को शॉट खेलने में भी दिक्कत हुई। यही वजह है कि ICC ने त्रिनिदाद-टोबैगो में खेले गए इस मैच की पिच को भी असंतोषजनक करार दिया है।