होम / ICC Men's T20 विश्व कप विजेताओं के नाम

ICC Men's T20 विश्व कप विजेताओं के नाम

India News Editor • LAST UPDATED : October 12, 2021, 3:44 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ICC Men’s T20 विश्व कप का आयोजन आईसीसी आम तौर पर हर 2 साल में करता है, लेकिन कभी-कभी इसका आयोजन 1 साल के अंतराल में भी आयोजित होता है। वर्ष 2005 में 17 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला ICC Men’s T20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। क्रिकेट का यह फॉर्मेट फैंस के बीच काफी हिट हुआ और देखते ही देखते इस फॉर्मेट की लोकप्रियता आसमान छू गई।

इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप का आयोजन किया था। तब से लेकर अब तक कुल छह टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं। वेस्टइंडीज ने अभी तक सबसे ज्यादा दो बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है।

पहला टी20 विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में 2007 में हुआ था। दूसरा इंग्लैंड में 2009 में हुआ। तीसरा आयोजन वेस्टइंडीज में 2010 में किया गया था। श्रीलंका में वर्ष 2012 में चौथा टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ था। पांचवां संस्करण बांग्लादेश में 2014 में आयोजित किया गया। आखिरी यानी छटा टी20 विश्व कप भारत में 2016 में आयोजित हुआ था। इसके बाद सातवां संस्करण 2020 में कोरोना महामारी के कारण आयोजित नहीं हो सका। अब 17 अक्टूबर 2021 से यूएई में टी20 विश्व कप खेला जाएगा।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी बाहर, 4 पास तो 6 फेल

विजेता उपविजेता वर्ष/मेज़बान
1. भारत पाकिस्तान
2007/दक्षिण अफ्रीका
2. पाकिस्तान श्रीलंका 2009/इंग्लैंड
3. इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया
2010/ वेस्टइंडीज
4. वेस्टइंडीज श्रीलंका 2012/श्रीलंका
5. श्रीलंका भारत
2014/बांग्लादेश
6. वेस्टइंडीज इंग्लैंड 2016/भारत

ICC Men’s T20 विश्व कप के विजेता

विजेताओं की सूची से पता चलता है कि वेस्टइंडीज सबसे सफल टीम है जिसने दो T20 विश्व कप जीते हैं। पहला वर्ष 2012 में और दूसरा 2016 में। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम ने कउउ T20 क्रिकेट विश्व कप के तीन फाइनल खेले हैं, जिसमें से एक में जीत और दो फाइनल में रनर-अप रही।

ऑस्ट्रेलिया ने नहीं जीता कोई ICC Men’s T20 

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एक भी ICC Men’s T20 विश्व कप नहीं जीता है। उसने 2010 का पुरुष क्रिकेट T20 विश्व कप में फाइनल खेला था लेकिन उसे फाइनल में इंग्लैंड ने हरा दिया था। लेकिन आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर के पांच ICC क्रिकेट विश्व कप जीते हैं।

Read More : ICC ने शुरू की आतिरिक्त टिकटों की बिक्री, 17 अक्टूबर से टूनार्मेंट की शुरूआत

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Raju Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड में सात लोग दोषी करार, अतीक अहमद का भी नाम शामिल
Arvind Kejriwal: केंद्रीय मंत्री पुरी का हमला, बोलें- “केजरीवाल का टाइम लिमिटेड, मैडम पद के लिए तैयारी कर रहीं”
Ananya Panday ने BFF Suhana Khan को दी ये बड़ी सलाह, बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को लेकर कही ये बात
51 साल की उम्र में ‘चक दे इंडिया’ फेम Vidya Malvade ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बिकनी में शेयर की तस्वीरें
IPL 2024: मैच से पहले दोनों टीम जान लेते हैं पिच का हाल, फिर बनाते हैं रणनीति
Mukhtar Ansari Death: अखिलेश, तेजस्वी, ओवैसी…समेत इन नेताओं ने मुख्तार के मौत पर खड़ा किया सवाल, जांच की मांग
Crew के डायरेक्टर ने Kareena Kapoor-Kriti Sanon और Tabu के बीच इगो क्लैश को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
ADVERTISEMENT