India News (इंडिया न्यूज), ICC Mens ODI Team of the Year: आईसीसी ने साल 2024 के लिए पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है, जिसमें कहीं भी किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम नजर नहीं आ रहा है। यह एक हैरानी करने वाली बात है क्योंकि भारतीय टीम में एक से एक धुरंधर हैं। इस टीम में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी नहीं है। पिछले चार सालों में यह दूसरा मौका है, जब भारत के किसी खिलाड़ी को साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। पाकिस्तान के तीन, श्रीलंका के चार, अफगानिस्तान के दो और वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी को जगह मिली है।
सूची में कोई भारतीय क्यों नहीं
बेस्ट वनडे टीम ऑफ द ईयर में किसी भारतीय खिलाड़ी के शामिल न होने की मुख्य वजह यह है कि भारत ने 2024 में सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं। पिछले साल अगस्त में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के तीन वनडे मैचों की तुलना में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने 10 से ज्यादा मैच खेले। इनमें श्रीलंका सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम रही जिसने 18 मैच खेले, जिसमें से 12 में उसे जीत मिली।
श्रीलंका के चरिथ असलंका को बनाया गया कप्तान
श्रीलंका के चरिथ असलांका को ICC मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर में कप्तान बनाया गया है। उन्होंने साल 2024 में खेले गए 16 मैचों में 50.2 की शानदार औसत से 605 रन बनाए। उन्होंने एक शतक और चार अर्द्धशतक भी लगाए। पाकिस्तान के सैम अयूब को भी जगह मिली है, जिन्होंने साल में 9 मैचों में 64.37 की अच्छी औसत से 515 रन बनाए। श्रीलंका के कुसल मेंडिस साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 17 मैचों में 742 रन बनाए।
‘शाम को मिल, मैंन तुझे…’ टीम में गुंडई करते हैं गंभीर, पूर्व क्रिकेटर ने किया सनसनीखेज खुलासा
ये है ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर
सैम अयूब, रहमानुल्लाह गुरबाज, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, शेरफान रदरफोर्ड, अमातुल्लाह उमरजई, वानिंदु हसरंगा, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, एएम गजनफर।