India News(इंडिया न्यूज), Jasprit Bumrah and Smriti Mandhana:  टी20 विश्व कप में भारत की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह को मंगलवार को जून महीने के लिए आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर वर्ल्ड क्लास में सबसे बेस्ट गेंदबाज होने का ठप्पा लग चुका है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जसप्रीत बुमराह की तारीफ हर कोई कर रहा है,। इस लिस्ट में रोहित और विराट भी शामिल है। इसी क्रम में जून के ICC अवार्ड में बुमराह ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ का अवॉर्ड जीत लिया है। वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही देश की खिलाड़ी ने दोनों श्रेणियों में यह पुरस्कार जीता है।

तीन खिलाड़ी हुए थे नॉमिनेट

इस अवॉर्ड के लिए रोहित शर्मा, रहमानउल्लाह गुरबाज और जसप्रीत बुमराह को नॉमिनेट किया गया था। अवॉर्ड के लिए नामित तीनों खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप के मेगा इवेंट में अपनी छाप छोड़ी थी। रोहित शर्मा कप्तान के रूप में टीम के लिए हमेशा ढाल बनकर खड़े रहे, चाहे उनकी बेखौफ बल्लेबाजी हो या फिर कप्तानी। वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज की बात करें तो वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी साबित बने। गुरबाज ने 8 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 281 रन बनाए। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा रहे, उन्होंने 8 मैचों में 3 अर्धशतक लगाए और 257 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की ऐतिहासिक पारी भी खेली। बुमराह इन दोनों लोगो से आगे रहे और ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ का अवार्ड जीता।

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने भारतीय तिरंगे का किया अपमान? सोशल मीडिया हो रहे हैं ट्रोल

बुमराह ने जीता ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूरे टूर्नामेंट अजेय रही। भारतीत टीम के इस प्रदर्शन में बुमराह ने अहम भूमिका थी। कई बार ऐसे मौके भी आए जब टीम इंडिया हारने के कगार पर खड़ी थी उस समय बुमराह टीम के संकटमोचक बन टीम को वापस गेम में लेकर आए। 29 जून को खेले गए फाइनल मैच में बुमराह ने साउथ अफ्रिका के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया। इस टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 6.31 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-3 गेंदबाज रहे।

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘प्लेयर ऑफ द मंथ पाकर मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। शानदार प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट जीतना एक खास एहसास होता है, मैं इन यादों को जिंदगी भर अपने साथ रखूंगा। मैं रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह गुरबाज को बधाई देता हूं और अपने परिवार, साथी खिलाड़ियों और सभी कोचों का भी शुक्रिया अदा करता हूं।’

स्मृति ने जीता ‘आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ’

भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने ‘आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ’ का पुरस्कार जीता। मंधाना को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से दमदार प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया। उन्होंने जून के महीने में दो शतक और 90 रनों की शानदार पारी खेली। इस पुरस्कार को पाने के बाद मंधाना ने कहा कि वह भविष्य में भी टीम इंडिया की जीत में इसी तरह योगदान देना चाहेंगी।

Yuvraj Singh: बिल्डर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे युवराज सिंह, जानें क्या है पूरा मामला