India News (इंडिया न्यूज़), ICC Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। भारत इसी जीत के साथ हीं विश्व क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बादशाहत कायम कर ली है। बता दें कि, भारतीय टीम अब टेस्ट, वनडे और टी-20 में नंबर वन टीम बन गई है। विश्व क्रिकेट के इतिहास में ऐसा भारतीय टीम ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ साउथ अफ्रीका ही कर पाई थी।

आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में पहले नंबर पर पहुंचा भारत

आपको बता दें कि, हाल के समय में भारत ने तीनों फॉर्मेंट में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है , जिसके बदौलत ही टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में पहले नंबर पर पहुंचने में सफल रही। बता दें कि, मोहाली कें क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत नें जीत हासिल की, उसके साथ ही आईसीसी (ICC) की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के पास 116 पॉइंट्स हो गए। वहीं, भारत ने ऐसा कर पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। अब पाकिस्तान के पास115 पॉइंट्स हैं, जो भारत से कम है।

आईसीसी (ICC) वनडे में नंबर 1 रैंकिंग के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट में 118 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन की कुर्सी पर कायम है। वहीं अगर बात करे टी20 की , तो इस प्रारूप में भारत के पास 264 रेटिंग पॉइंट्स है।

ICC नें ट्वीट कर दी जानकारी

Read more: