India News (इंडिया न्यूज़), World Cup Trophy: ICC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तस्वीरें शेयर की है। वर्ल्ड कप ट्रॉफी आगरा के ताजमहल के आगे बेहद खूबसूरत लग रही है। ICC वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कर 2023 खेला जाना है। इसी बीच ICC ने एक सोशल मीडिया एक पोस्ट किया है।
ICC का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ICC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तस्वीरें शेयर की है। वर्ल्ड कप ट्रॉफी आगरा के ताजमहल के आगे बेहद खूबसूरत लग रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तस्वीर…
वहीं आईसीसी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि अब विश्व कप शुरू होने में महज 50 दिनों का वक्त शेष रह गया है। ICC का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्यार दे रहे हैं।
19 नवंबर को खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का फाईनल
वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकिं वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला और आखिरी यानी फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
भारत का वर्ल्ड कप 2023 का क्या है शेड्यूल…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा । भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की मेजबानी चेन्नई करेगा। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच पहले मुकाबला 15 नवंबर को होना था, लेकिन बाद में शेड्यूल में बदलाव किया गया। अब यह मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाना है।
Read more: बीजेपी-कांग्रेस के बीच ‘भारत माता’ को लेकर राजनीति तेज, 2024 चुनाव में नाम को भुनाने की तैयारी?