इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ICC T20 World Cup 2021 SA vs WI: आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 18वां मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एविन लुईस के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका (ICC T20 World Cup 2021 SA vs WI) के सामने जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य रखा।
इसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने मार्करम की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 18.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की इस टूनार्मेंट में पहली जीत थी जबकि वेस्टइंडीज की टीम की लगातार दूसरी हार। साउथ अफ्रीका ने भी दो में से एक मैच गंवाया है और एक में जीत दर्ज की है।
वेस्टइंडीज के दिए 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को पहला झटका कप्तान तेंबा बवुमा के रूप में लगा, जिन्हें आंद्रे रसेल ने 2 रन पर रन आउट किया। वेस्टइंडीज को दूसरा विकेट अकील हुसैन ने दिलाया। उन्होंने 39 रन के निजी स्कोर पर रीजा हेंड्रिक्स को शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन वापस भेजा। इसके बाद एडम मार्करम ने नाबाद 51 रन जबकि वान दर डुसे ने नाबाद 43 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से जीत दिला दी।
एविन लुईस ने लेंडल सिमंस के साथ मिलकर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन टीम का पहला विकेट 73 रन पर गिरा। लुईस 56 रन की पारी खेलते हुए केशव महाराज की गेंद पर आउट हो गए। वेस्टइंडीज को दूसरा झटका निकोलस पूरन के रूप में लगा, जो 7 गेंदों में 12 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों में कैच दे बैठे। कैरेबियाई टीम को तीसरा झटका लेंडल सिमंस के रूप में लगा जो 35 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए।
वेस्टइंडीज को चौथा झटका के क्रिस गेल रूप में लगा जो 12 गेंदों में 12 रन पर ड्वाइन प्रिटोरियस की गेंद पर क्लासेन के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। एनरिक नोर्खिया 5 रन के निजी स्कोर पर आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड करते हुए साउथ अफ्रीका को पांचवीं सफलता दिलाई। छठा विकेट वेस्टइंडीज का शिमरोन हेटमायर का गिरा जो 1 रन पर रन आउट हो गए।
7वां विकेट कप्तान किरोन पोलार्ड का गिरा जिन्होंने 20 गेंदों में 26 रन बनाए। ड्वाइन प्रिटोरिसय की गेंद पर वे रासी वैन डर दुसें के हाथों कैच आउट हुए। 8वीं सफलता भी प्रिटोरिसय ने हेडेन वाल्श जूनियर को बिना खाता खोले आउट कर पवेलियन भेजा।
South Africa’s playing XI
रीजा हेंड्रिक्स, तेंबा बवुमा (कप्तान), एडन मारक्रम, रासी वान दर डुसे, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, अनरिच नार्खिया, तबरेज शम्सी
West Indies Playing XI
एविन लुईस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, हेडन वाल्स जूनियर, रवि रामपाल
Read More: Brett Lee statement: भारत अब भी जीत सकता है टी-20 विश्वकप
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक तरफ…
India News (इंडिया न्यूज),Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगाज होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए भारतीय रेलवे, विशेष रूप…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: नए साल से पहले गृह विभाग ने प्रशासनिक सेवा में…