इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ICC T20 World Cup 2021 Second Match: पिछले कुछ समय से शानदार लय में चल रही बांग्लादेश की टीम टी-20 विश्व कप 2021 के ग्रुप-बी में क्वालीफाइंग के लिए प्रबल दावेदार के रूप में रविवार को अपना अभियान स्काटलैंड (ICC T20 World Cup 2021 Second Match) के खिलाफ शुरू करेगी। ‘अंडरडाग’ का ‘टैग’ हटाने के लिए शानदार काम करने वाली बांग्लादेश की टीम को पहले दौर में स्काटलैंड, ओमान और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है। अभी के प्रदर्शन को देखते हुए उसके ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद है।
बांग्लादेश की टीम टी-20 विश्व कप 2021 से पहले कैलेंडर वर्ष में नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है बस दक्षिण अफ्रीका से पीछे है दक्षिण अफ्रीका के नाम 12 जीत हैं। मार्च में न्यूजीलैंड से उसकी सरजमीं पर हारने के बाद से बांग्लादेश ने जिंबाब्वे (2-1), आस्ट्रेलिया (4-1) और न्यूजीलैंड (3-2) के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती हैं। कप्तान महमूदुल्लाह काफी अनुभवी हैं वहीं आलराउंडर शाकिब अल हसन हाल में समाप्त हुई आइपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए कुछ अच्छा प्रदर्शन करके टीम से जुड़े हैं। स्काटलैंड की टीम चौथी बार टी-20 विश्व कप में खेलेगी। कप्तान काइल कोएत्जर को जार्ज मुनसे से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पिछले कुछ समय से अच्छी फार्म में हैं।
बांग्लादेश टीम
महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मुहम्मद नईम, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुश्फिकर रहीम, नुरूल हसन (विकेटकीपर, अफीफ हुसैन, नसुम अहमद, तस्किन अहमद, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मुहम्मद सैफुद्दीन
स्काटलैंड टीम
काइल कोएत्जर (कप्तान), रिचर्ड बैरिंगटन, डिलन बज, मैथ्यू क्रास (विकेटकीपर), जोश डेवी, एली इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलुम मैक्लियोड, जार्ज मुनसे, साफयान शरीफ, हम्जा ताहिर, क्रेग वालेस, मार्क वाट, ब्रैड व्हील।
India News (इंडिया न्यूज)Singer Devi: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
Benefits of Cardamom for Mens: पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को…
आवामी लीग के भ्रष्टाचार से जुड़े कागजात जलाए गए! अंतरिम सरकार के सलाहकार आसिफ महमूद…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…
Budget 2025: मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए केंद्र सरकार आगामी बजट 2025-26 में…
दरअसल, बीएनपी लगातार अंतरिम सरकार से मांग कर रही है कि देश में जल्द से…