इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (ICC World Test Championship 2023–2025) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सिजन का फाइनल मैच 7जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैड के द ओवल में खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हॉसील कर पहला बार इस खिताब को अपने नाम किया। वहीं, भारत दूसरी बार खिताब से एक कदम दूर रह गयी। दूसरे संस्करण के फाइनल के बाद अब तीसरे संस्करण (2023-25) के शेड्यूल का आधिकारिक एलान हो गया है। आईसीसी ने बुधवार (14 जून) को कार्यक्रम की घोषणा की। तीसरे संस्करण की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज से होगी। ऑस्ट्रेलिया 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट बर्मिंघम में खेलेगा। उसके बाद लॉर्ड्स, लीड्स, मैनचेस्टर और ओवल में बाकी बचे चार मैच खेले जाएंगे।
भारतीय टीम की बात करें तो इस चक्र उसे मुश्किल ड्रॉ मिला है। उसे वेस्टइंडीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। वहीं, भारत अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।
भारतीय टीम विदेशी दौरों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं, घरेलू मैदान पर उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों के लिए भारत आएगी। वहीं, बांग्लादेश भारतीय जमीन पर दो टेस्ट खेलेगा।
मौजूदा टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट खेलेगी। उसे इस चक्र में न्यूजीलैड और श्रीलंका का दौरा भी करना है। इस दौरान दो-दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वहीं, घर में कंगारू टीम भारत के खिलाफ पांच, पाकिस्तान के खिलाफ तीन और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगी।
इंग्लिश टीम 10 टेस्ट मैच घर में और 11 मैच विदेशी मैदान पर खेलेगी। वह ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज (तीन टेस्ट) और श्रीलंका (दो टेस्ट) की मेजबानी करेगी। इंग्लैंड पांच टेस्ट के लिए भारत, तीन टेस्ट के लिए पाकिस्तान और तीन टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगा।
दक्षिण अफ्रीकी टीम को सबसे आसान ड्रॉ मिला है। उसे अपने घरेलू मैदान पर तीन एशियाई टीमों का सामना करना है। पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत की टीम अफ्रीकी जमीन पर टेस्ट मैच खेलेंगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका इस चक्र में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश का दौरा करेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…