India News (इंडिया न्यूज), NZ vs AFG: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर तक शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दर्शकों के लिए एक खास मौका दिया गया है, वे इसको बिना टिकट के मुफ्त में देख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू हो चुकी है और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अलावा ग्रेटर नोएडा में चार अलग-अलग जगहों पर भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
दर्शकों को मिलेगी फ्री एंट्री
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच को स्टेडियम में लाइव देखने के लिए दर्शकों को फ्री एंट्री मिलेगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। मैच के लिए अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त को ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को पहुंच चुकी है।
कड़े इंतजाम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने मैच को सफलतापूर्वक कराने के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो होटल से लेकर स्टेडियम तक खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। वहीं, स्टेडियम में 6 अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं, जिनमें वीआईपी और वीवीआईपी दर्शकों के बैठने की खास व्यवस्था की गई है।
अफसरों की तैनाती
मैच को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मैच के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए चार एसीपी, दो एडीसीपी और एक डीसीपी की भी तैनाती की गई है।