India News(इंडिया न्यूज), Imane Khelif: पेरिस ओलंपिक में एक से बढ़कर एक कमाल देखने को मिल रहा है। बता दें कि महिला कुश्ती में इमान खलीफ ने गोल्ड मेडल हासिल किया है और अपने नाम को विश्व में उजागर किया है। फाइनल्स में सभी कुश्तीबाजों को मात देने को बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद किया। साथही उनके अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों को अपनी जीत से मुंहतोड़ जवाब दिया। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Sheikh Hasina ने नहीं दिया था Bangladesh PM पद से इस्तीफा? बेटे ने किया चौंकाने वाला खुलासा

महिला कुश्ती चैम्पियन बनी इमान खलीफ

उन्होंने ओलंपिक में अपने वजन वर्ग में दबदबे वाली दौड़ पूरी की, फाइनल तक पहुँचने के दौरान उन्हें एक भी राउंड हारने का मौका नहीं मिला। “मैं बहुत खुश हूँ। आठ साल से यह मेरा सपना रहा है, और अब मैं ओलंपिक चैंपियन और स्वर्ण पदक विजेता हूँ,” खलीफ ने मुकाबले के बाद कहा। “मैंने आठ साल तक काम किया, बिना सोए, आठ साल थके। अब मैं ओलंपिक चैंपियन हूँ।”

आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

लेकिन खलीफ के ओलंपिक की खासियत यह रही है कि पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) द्वारा उन्हें महिला प्रतियोगिता से बाहर रखा गया था, एक ऐसा फैसला जिससे खलीफ और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) असहमत हैं।

कपड़ों की वजह से इस एक्ट्रेस ने Shah Rukh के साथ ठुकरा दी थी फिल्म, बोलीं-‘मैं नहीं कर सकती…’

ओलंपिक मुकाबले के बाद खलीफ ने संवाददाताओं से कहा, “मैं किसी भी महिला की तरह एक महिला हूं। मैं एक महिला के रूप में पैदा हुई हूं और मैंने एक महिला के रूप में जीवन जिया है, लेकिन सफलता के दुश्मन हैं और वे मेरी सफलता को पचा नहीं सकते।”