खेल

हांगकांग की 17 सदस्यों की टीम में 16 खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान के

सौरव अरोरा: एशिया कप के क्वालीफायर राउंड में अजेय रहने के बाद हांगकांग (Hong Kong) की टीम को टूर्नामेंट में पहला मैच भारत के खिलाफ 31 अगस्त को और फिर दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इन दोनों मुकाबलों से पहले हांगकांग (Hong Kong) के दल पर नजर डालें तो 17 सदस्यों की इस टीम में 16 खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान मूल के हैं।

जबकि एक खिलाड़ी इंग्लैंड मूल का है। यानी इस टीम में एक भी खिलाड़ी हांगकांग (Hong Kong) मूल का नहीं है। यह बात हैरान करने वाली जरूर है। क्योंकि अगले दोनों मुकाबलों में इस टीम में मौजूद खिलाड़ी कायदे से अपने ही मूल के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

31 अगस्त को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में चार भारतीय मूल के खिलाड़ी हांगकांग (Hong Kong) की टीम में शामिल होंगे। इनमें एक नाम किंचित देवांग शाह का है। जो मुंबई से हैं। वह हांगकांग (Hong Kong) की नेशनल क्रिकेट टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं दूसरा नाम धनंजय राय का है, जो तेज गेंदबाज हैं।

इस टीम के अन्य भारतीय मूल के खिलाड़ियों में आयुष शुक्ला तेज गेंदबाज हैं। जबकि अहान त्रिवेदी स्पिनर हैं। हालांकि क्वालिफायर राउंड में इन चारों में से केवल किंचित देवांग और आयुष शुक्ला को ही प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था। जहां किंचित ने तीन मैचों में 40 रन बनाए थे। वहीं आयुष ने दो मैचों में 7 की इकॉनमी के साथ चार विकेट चटकाए थे।

Hong Kong की टीम में 12 खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के

2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में हांगकांग (Hong Kong) की टीम से जुड़े 12 खिलाड़ी पाकिस्तान मूल के हैं। इनमें सबसे पहला नाम निज़ाकत खान का है। जो ऑलराउंडर होने के अलावा कप्तान भी हैं। वहीं आफताब हुसेन बतौर स्पिनर हांगकांग (Hong Kong) से खेलते हैं।

जबकि ऐज़ाज़ खान ऑलराउंडर हैं। अतीक इकबाल तेज गेंदबाज और बाबर हयात टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। हांगकांग (Hong Kong) की इस टीम में सबसे हैरान करने वाले नाम एहसान खान, यासीम मुर्तजा और जीशान अली के हैं। जो पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट में खेल चुके हैं।

लेकिन अब ये तीनों हांगकांग (Hong Kong) में रहते हैं। इनके अलावा हांगकांग (Hong Kong) टीम में मोहम्मद गज़नफऱ भी पहले पाकिस्तान में रहते थे। वह भी अब इस दल का हिस्सा हैं और हारून अरशद बतौर बल्लेबाज टीम से जुड़े हैं। वहीं अंतिम दो खिलाड़ियों में मोहम्मद वहीद और वाजिद शाह भी पाकिस्तान मूल के हैं।

हांगकांग की टीम में इंग्लैंड मूल के स्कॉट मैकेनी शामिल हैं जो काउंटी क्रिकेट में डरहम, एसेक्स और केंट के लिए खेल चुके हैं। लेकिन मौजूदा समय में वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज हांगकांग की टीम से खेलते हैं। इस तरह हांगकांग के 17 सदस्य वाले स्कॉड में एक भी खिलाड़ी हांगकांग के मूल का नहीं है। ऐसे में एशिया कप में हांगकांग के दोनों ही मैच काफी रोमांचक होने वाले हैं।

ये भी पढ़े : कैडेट विश्व चैंपियनशिप में भारत की जूडो खिलाड़ी लिंथोई चनंबम ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Naveen Sharma

Sub-Editor @indianews

Recent Posts

Bihar News: सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट पर 15 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप, पीड़ितों का हंगामा

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…

50 minutes ago

MP Crime News: रीवा में पिकनिक स्पॉट पर अश्लीलता और लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार

 India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…

54 minutes ago

Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली में बड़ा हादसा, 3 साल की बच्ची बोरवेल गिरी, मौके पर पहुंचा प्रशासन

India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…

57 minutes ago

इन लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष, शिव जी का ऐसा प्रकोप दिखाता है कि…?

Facts About Rudraksh: शव यात्रा पर जाते समय रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए।

59 minutes ago