Asia Cup 2022:
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही कुछ समय से फार्म में नहीं हैं लेकिन क्रिकेट में कोहली के विराट रूप को हर कोई जानता होगा। बता दें कोहली लगभग एक महीने के ब्रेक पर थे, लेकिन उनके फैंस एशिया कप में उनके वापसी का इंतजार कर रहे हैं।एशिया कप इस बार श्रीलंका की मेजबानी में होना था, लेकिन घरेलू हिंसा और आर्थिक दिवालियापन के कारण UAE में शिफ्ट किया गया। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप-ए में हैं। दोनों टीमें अपना पहला मैच एकदूसरे के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में खेलेंगी। कयास लगाया जा रहा है कि विराट कोहली पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतर सकते हैं। ऐसे में #kohali vs pakistan होने की संभावना है।
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का विराट प्रदर्शन
दरअसल एशिया कप इतिहास में दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है। ऐसे में यदि विराट कोहली का टी20 फॉर्मेट में ओवरऑल पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए, तो बेहद शानदार रहा है। कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा 311 रन बनाने वाले भारतीय भी हैं। दूसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं, जिनके कोहली से आधे 155 रन हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो टी20 मैचों में कोहली का कहर
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो टी20 मैचों में फिफ्टी जमाई है। आखिरी बार 24 अक्टूबर 2021 को भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था। इस मैच में भले ही भारतीय टीम की 10 विकेट से हार हुई हो, लेकिन कोहली ने ताबड़तोड़ 57 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले 2016 के वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था तब कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई थी।
टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
विराट कोहली – 7 मैच – 311 रन
युवराज सिंह – 8 मैच – 155 रन
गौतम गंभीर – 5 मैच – 139 रन
एमएस धोनी – 8 मैच – 93 रन
अजिंक्य रहाणे – 3 मैच – 70 रन
ये भी पढ़े – बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पहले मैच में लक्ष्य सेन ने दर्ज की जीत, पोनप्पा और सिक्की की जोड़ी भी जीती