India News(इंडिया न्यूज), Paris Olympics: भारत ने ओलंपिक में हासिल किया एक और पदक। निशानेबाजी में स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को चेटेउरौक्स के नेशनल शूटिंग सेंटर में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर पेरिस 2024 ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए तीसरा पदक सुनिश्चित किया।
28 वर्षीय कुसाले ने प्रोन में 156.8 और नीलिंग राउंड में 153.3 के बाद स्टैंडिंग में 195 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। स्वप्निल क्वालीफाइंग राउंड में तीन पोजिशन से 38 इनर 10 (एक्स) सहित कुल 590 स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे थे। स्वप्निल पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए हैं।
स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के खाते में तीसरा पदक जोड़ा है। अब तक भारत ने तीन कांस्य पदक जीते हैं – सभी निशानेबाजी से आए हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ग्रुप चरण के मैच में दूसरे क्वार्टर के अंत में बेल्जियम से 1-0 से आगे चल रही है, जिसमें अभिषेक ने मैच का अब तक का एकमात्र गोल किया है। बाद में, निखत ज़रीन का महिलाओं की 50 किग्रा के राउंड ऑफ़ 16 का मुकाबला दोपहर 2:30 बजे होगा। अखिल भारतीय बैडमिंटन पुरुष एकल राउंड ऑफ़ 16 में लक्ष्य सेन का सामना एचएस प्रणय से होगा। स्टार बैडमिंटन युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी अपने क्वार्टर फ़ाइनल में एक्शन में होंगे।
बता दें कि भारत के खिलाड़ियों का इस ओलंपिक में जलवा देखने को मिल रहा है चाहे बात करें निशानेबाजी की या फिर बैडिंटर और टेनिस की।
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…