India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024, दिल्ली: क्रिकेट के खेल में देखा गया है कि शुरुआती सफलता के लिए फील्डिंग काफी फायदेमंद होती है, लेकिन कम ओवर की वजह से परेशानी थोड़ी और बढ़ जाती है। ज्यादातर यह t20 में होता है क्योंकि बल्लेबाजी करने वाली टीम लगातार दबाव में बनी रहती है। ऐसे में क्रिकेट के इतिहास को देखा जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर पारी पहले 6 गेंद में 24 विकेट लेकर लिस्ट में सबसे ऊपर अपना नाम बनाया है। जबकि राजस्थान रॉयल्स के बोल्ट 22 विकेट के साथ भारतीय तेज गेंदबाज के करीब रहे है।

आईपीएल में पहले ओवर में विकेट लेने वालों तेज गेंदबाजों का दबदबा हमेशा तेज रहा है, क्योंकि खेल के किसी भी रूप में तेज गेंदबाज की अक्सर नई गेंद होती है। भुवनेश्वर और बोल्ट के अलावा संदीप शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे एकमात्र स्पिनर्स है। जो लिस्ट में अपनी जगह को बनाए रखे हैं।

  • IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
  • T20l में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
  • T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

आईपीएल में सबसे ज्यादा पहले ओवर में विकेट लेने वाले खिलाड़ी और विकेट

  • भुवनेश्‍वर कुमार 27
  • ट्रेंट बोल्ट 24
  • प्रवीण कुमार 15
  • संदीप शर्मा 13
  • दीपक चाहर 12
  • जहीर खान 12
  • लसिथ मलिंगा 11
  • डेल स्टेन 11
  • उमेश यादव 10
  • मोहम्मद शमी 9
  • टिम साउथी 9
  • इरफ़ान पठान 8
  • आर अश्विन 7
  • एल्बी मोर्कल 7
  • मोहम्मद सिराज 7

इसके अलावा t20 अंतर्राष्ट्रीय में पहले ओवर के अंदर विकेट लेने वालों के बारे में देखें तो भुवनेश्वर 18 विकेट के साथ लिस्ट में शामिल है। उसके बाद ओमान के बिलाल खान जिनका नाम 16 विकेट के साथ बना हुआ है। वहीं इंग्लैंड की डेविड विली जिन्होंने t20 अंतर्राष्ट्रीय की शुरुआती ओवरों में 14 विकेट हासिल किए थे। IPL 2024

ऑस्ट्रेलियाई अगुआ मिशेल स्टार्क और बोल्ट के हमवतन टिम साउदी भी पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज के साथ लिस्ट में बने हुए हैं।

T20I में पहले ओवर में विकेट लेने वाले खिलाड़ी और विकेट IPL 2024

  • भुवनेश्‍वर कुमार 18
  • बिलाल खान 16
  • डेविड विली 14
  • एंजेलो मैथ्यूज 11
  • शाहीन शाह अफरीदी 10
  • टिम साउदी 10
  • मिचेल स्टार्क 9
  • डेल स्टेन 9
  • नुवान कुलसेकरा 8
  • मशरफे मुर्तजा 8

वही टी20 क्रिकेट आईपीएल, अंतरराष्ट्रीय और अन्य टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में भुवनेश्वर सबसे आगे हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों ने t20 मैच की शुरुआती ओवर में 42 विकेट लिए हैं।

लिस्ट में देखा जाए तो भुवनेश्वर के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और सोहेल तनवीर न्यूजीलैंड के बोल्ट भी आईपीएल में अपना दबदबे बनाने में कायम रहे हैं।

T20 क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी और विकेट

  • भुवनेश्‍वर कुमार 43
  • मोहम्मद आमिर 37
  • सोहेल तनवीर 36
  • डेविड विली 33
  • शाहीन शाह अफरीदी 31
  • ट्रेंट बोल्ट 28
  • डेल स्टेन 27
  • टिम साउदी 23
  • लसिथ मलिंगा 22
  • समित पटेल22