एशिया कप 2022 के दूसरे या कह ले महामुकाबले में आज आमने सामने होगी ऐसी दो टीमें जिनका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं हम बात कर रहे है इंडिया और पाकिस्तान की । इतिहास गवाह है ये टीमें जब – जब एक दूसरे से टक्कराती हैं वो सिर्फ मुकाबला ना रह कर महामुकाबला हो जाता है। ऐसे में आज होने वाला मुकाबला दोनों देशों के फैंस और खिलाड़ियों के लिए किसी जंग से कम नहीं होगा। बता दें मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में रोहित शर्मा ने कई सवालों का बखूबी जवाब दिया। इस दौरान एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से टीम इंडिया के पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर सवाल पूछा जिसका भारतीय कप्तान ने मजेदार जवाब दिया

 

 

 

रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब 
बता दें इस मुकाबले के एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में भारतीय टीम की रणनीति, प्लेइंग-11 जैसे कई सवालों का बखूबी जवाब दिया। इस दौरान एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से टीम इंडिया के पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर सवाल पूछा उस पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का रोहित शर्मा ने ऐसा जवाब दिया कि प्रेस कॉन्फेन्स में शामिल लोग हंसने लगे। रोहित शर्मा ने कहा, ‘अगर मेरा पास इस प्रश्न का उत्तर होता, तो मैं बिल्कुल जवाब देता है। ये तो बोर्ड्स तय करते हैं कि क्या करना है क्या नहीं करना है। ये हमारे हाथ में नहीं हैं। हमें जो टूर्नामेंट्स सामने दिखाई देता है वहां हम खेलने पहुंच जाते हैं। हमें जहां भेजा जाएगा वहां खेलेंगे। ये काफी मुश्किल सवाल है। बोर्ड अगर फैसला करेंगे तो हम खेलेंगे।’

 

 

 

मैदान से बाहर दोनों टीमों के बीच दिखा अच्छा केमिस्ट्री

दोनों टीमें भले ही मैदान पर आज एक दूसरे से भिड़ने जा रही हों लेकिन मैदान के बाहर खिलाड़ियों के बीच आपसी संवाद काफी शानदार रहा है। इतना ही नहीं शनिवार को पीसीबी द्वारा शेयर किए एक वीडियो में रोहित शर्मा और बाबर आजम को लंबी बातचीत करते देखा गया। चंद दिनों पहले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम के मुलाकात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बाद में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी को भी कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ लंबी बातचीत करते पाए गए थे।

 

 

एशिया कप के लिए इंडिया की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा , आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शहनवाज धानी, उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनैन।

 

ये भी पढ़े – Ind Vs Pak Asia Cup 2022: यहां देखें फ्री में भारत और पाकिस्तान का मैच