इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
T20 World Cup : यूएई में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। या कहें कि पूरी टीम ने ही शानदान प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड में अब तक अपने चारों मैचों में जीत हासिल कि है। और सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। जिसका श्रेय उनके बल्लेबाजों को जाता है। इस टूर्नामेंट में अभी तक पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया है।
जहां भारत के खिलाफ इस टीम ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था। वह पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लय में होना का साफ सकेंंत था। इसके साथ ही कल खेले गए पाकिस्तान और नामीबिया के मैच में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हरा दिया। इस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने जंहा शतकीय साझेदारी की उसके साथ ही बहुत से रिकार्ड भी इन दोनों ने अपने नाम कर लिए। (T20 World Cup)
टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी ओपरन कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच 133 रन की साझेदारी हुई। इस शतकीय साझेदारी के साथ-साथ दोनों ने बतौर ओपनर टी-20 इंटरनेशनल में 5 शतकीय साझेदारी करने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बने। इनसे पहले यह रिकार्ड भारतीय ओपरन जोड़ी यानि रोहित शर्मा और शिखर धवन के नाम था। इनके बीच 4 बार 100 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड था। लेकिन इस साझेदारी के बाद बाबर और रिजवान ने भारत के शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया।
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लय में नजर आ रहे हैं। उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में लगातार रन निकल रहे हैं। बाबर इस टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए 4 मैचों में से तीन में अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं नामीबिया के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान अपना 14वां अर्धशतक जड़ा। इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने 13 बार ऐसा किया था।
इसी मैच में नाबाद 79 रन बनाने वाले रिजवान ने भी एक रिकार्ड अपने नाम किया। रिजवान ने जो रिकार्ड अपने नाम किया वह यह है कि रिजवान टी20 इंटरनेशनल में एक साल यानि एक कैलेंडर में 900 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। इस साल रिजावन के बल्ले से एक शतक व 9 अर्धशतक निकले हैं।
Read More : PAK vs NAM T20 World Cup Live Score 17 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 138/2
Read More : T20 World Cup Live Update PAK vs NAM पाकिस्तान ने 12 ओवर में बनाए 89 रन
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…