इंडिया नई,नई दिल्ली:
IND 1000th ODI Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस सीरीज के पहले और अपने वनडे इतिहास के 1000वें मैच में 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही अच्छी गेंदबाजी की और लगातार विकेट लेते रहे।
भारत की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 176 रनों पर ढेर हो गई। जिसका पीछा करने उत्तरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली और भारत इस मैच को आसानी से 6 विकेट से जीत गया और इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जब विराट बैटिंग करने आये, तो वें बड़ी जल्दबाजी में दिख रहे थे। पहली ही बॉल पर उन्हें थर्ड मैन पर एज के चलते एक चौका मिला। अपनी पारी की दूसरी गेंद पर विराट ने कट लगाकर एक और चौका बटोरा। उन्होंने तीसरी बॉल डॉट खेली और चौथी गेंद पर फिर पुल शॉट खेल दिया, जिससे गेंद हवा में गयी और वें फाइन लेग पर कैच आउट हो गए। विराट ने इस मैच में 4 गेंदों में 8 रन बनाये।
इस मैच से पहले विराट कोहली को भारतीय सरजमीं पर 5000 वनडे रन पूरे करने के लिए 6 रन की जरूरत थी। जब विराट कोहली ने इस मैच में अपना दूसरा चौका जड़ा, तो वें भारत में 5000 वनडे रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले सिर्फ सचिन ही भारत में 5000 वनडे रन बना पाए थे।
सचिन ने 5000 वनडे रन बनाने के लिए 121 पारियां ली थी। लेकिन विराट ने अपनी 99वीं पारी में ही इस कीर्तिमान को छू लिया। अब वें भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। विराट ने ये कीर्तिमान भारत के 1000वें वनडे में हांसिल किया। लेकिन विराट इस मैच में लम्बी पारी नहीं खेल सके।
भारतीय इतिहास के 1000वें वनडे मैच में यजुवेंद्र चहल ने भी एक नया कीर्तिमान हांसिल किया। इस मैच से पहले चहल के नाम 99 वनडे विकेट थे। इस मैच के पहले की ओवर में चहल ने अपना 100वां विकेट ले लिया। इस मैच में चहल ने शानदार गेंदबाजी की
और उन्होंने वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। ख़ास बात यह रही की चहल को भारत के 1000वें वनडे मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। यह चहल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
IND 1000th ODI Match
Also Read : IND vs WI 1st ODI मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित ने किया चहल का इंटरव्यू
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…