इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND loss by 10 Wickets in T20 World 2021: आइसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। कप्तान कोहली की 49 गेंदों पर 57 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए हैं। भारत के 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल कर लिया।
Pak Beat Ind First Time in World Cup by 10 Wickets पाकिस्तान ने विश्व कप में पहली बार भारत को हराया
भारत-पाकिस्तान महा-मुकाबले में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारत को पाकिस्तान की टीम ने बुरी तरह से हराया है। 152 के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा कर दिया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका ही नहीं दिया। पारी की शुरूआत से ही दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों पर हावी रहे।
बाबर आजम ने शानदार पारी खेलते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 68 रन और उनका साथ मोहम्मद रिजवान ने देते हुए 55 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली। पाक टीम ने मुकाबला 13 गेंद पहले ही जीतकर अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ये पहली जीत दर्ज की है। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वर्ल्ड कप 1992 में खेला गया था और तभी से लेकर भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन ये पाकिस्तान ने आज ये सिलसिला तोड़ दिया।
इस महामुकाबले में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। भारत को पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को पहले ओवर में ही आउट कर दिया। 1 गेंद खेलकर रोहित बिना रन बनाए ’ु६ होकर पवेलियन लौटे। दूसरा झटका भी शाहीन ने दिया, अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर शाहीन ने केएल राहुल को 3 रन पर क्लीन बोल्ड किया। टीम इंडिया का तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के तौर पर गिया और उन्हें हसन अली ने 11 रन पर मो. रिजवान के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन भेजा।
इसके बाद कप्तान कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए पंत ने 53 रन की साझेदारी निभाते हुए 30 गेंद पर 39 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में पंत आउट हुए। कप्तान विराट ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। 49 गेंद पर 57 रन की पारी खेलकर कोहली भी शाहीन के शिकार बने।
1992 के विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को सिडनी के मैदान पर 43 रन से हराया था। 1996 में बेंग्लुरू के मैदान पर पाकिस्तान को 39 रन से हराया था। 1999 के विश्व कप में मैनचेस्टर के मैदान पर भारत ने पाक को 47 रन से हराया। 2003 विश्व कप में सेंचुरियन के मैदान पर 6 विकेट से हराया। 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को मोहाली में 27 रन से हराया। 2015 विश्व कप में एडिलेड के मैदान पर भारत ने पाक को 76 रन से हराया। वहीं 2019 के विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को मेनचेस्टर के मैदान पर 89 रन से हराया।
2007 विश्व कप के लीग मैच में भारत पाकिस्तान का मैच ड्रा हो गया था। जिसके बाद इंडिया ने बॉल आउट में पाकिस्तान को हराया। 2007 टी20 फाइनल में जोहोनिसबर्ग में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया। 2012 में कोलंबो के मैदान पर पाक को 8 विकेट से मात दी। 2014 में ढाका के मैदान पर पाक को 7 विकेट से हराया। 2016 टी20 विश्व कप में कोलकाता के मैदान पर पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी।
भारत की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। पाकिस्तान को 20 ओवर में 152 रन बनाने हैं। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। वहीं आज के मैच में पहली बार टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के किसी गेंदबाज ने विराट कोहली को आउट किया।
यह कारनामा शाहीन अफरीदी ने किया लेकिन उसके पहले कोहली ने शानदार 57 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली टी20 विश्व कप में पहली बार आउट हुए हैं। विराट कोहली को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने 57 के स्कोर पर आउट किया। इससे पहले कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 5 मैच खेल चुके हैं और कोई गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाया है।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में भारत का टॉप आर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को 0 पर आउट कर दिया। उसके बाद अपने अगले ओवर में अफरीदी ने केएल राहुल को 3 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
जिसके बाद टीम की पहली बाउंड्री 18 गेंद बाद आई। सूर्य कुमार ने शाहीन अफरीदी को सीधा छक्का जड़ा। कोहली और यादव ने तीसरे विकेट के लिए 21 गेंदों पर 25 रन बनाए। जिसके बाद हसन अली ने सूर्या को आउट कर दिया। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टीम की कमान संभाले हुए हैं। टीम इंडिया ने 14 ओवर खेल के बाद 96 रन पर 4 विकेट गंवाए हैं।
Kohli Out First Time against pak in T20 World Cup टी20 विश्व कप में पहली बार आउट हुए विराट कोहली
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…