इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND Never Beat NZ in ICC Tournament after 2003 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के आपसी रिकार्ड पर नजर डालें तो पलड़ा न्यूजीलैंड का भारी है। विश्व कप 2003 के बाद से किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत ने न्यूजीलैंड को नहीं हराया। अभी हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया और पहला टेस्ट चैंपियन बना।
वहीं 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड में भारत को हराकर विश्व कप से बाहर किया। ऐसे ही कई मैच रहे हैं जिनमें न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी। ऐसे में एक न्यूजीलैंड ही ऐसी टीम है जो भारत को सबसे कड़ी टक्कर दे सकती है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही पाकिस्तान से अपना पहला मैच हार चुकी हैं। वहीं अब देखना होगा कि आखिर कौन सी टीम सेमीफाइनल की अपनी राह आसान करती है।
दोनों टीमों के लिए मैच जीतना जरूरी IND Never Beat NZ in ICC Tournament after 2003
दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी रहेगा। भारत और न्यूजीलैंड अपना पहला मैच पाकिस्तान से हार चुके हैं। जिसके बाद से सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए दोनों टीमों को किसी भी हाल में यह मैच जरूर जीतना होगा। अगर पिछले रिकार्ड पर नजर डालें तो 31 अक्टूबर को होने वाले मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी लग रहा है। विश्व कप 2003 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हर मैच हार चुकी है। IND Never Beat NZ in ICC Tournament after 2003
5 में से 4 मैच हारा भारत IND Never Beat NZ in ICC Tournament after 2003
2003 विश्व कप से लेकर अब तक आईसीसी के टूर्नामेंट में दोनों टीमें 5 बार भिड़ चुकी हैं। पांच बार में से 4 बार न्यूजीलैंड ने भारत को हराया है। वहीं सिर्फ 2003 के विश्व कप मैच में जहीर खान की शानदार गेंदबाजी से इंडिया ने मैच जीता था। वहीं 2019 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा था। 2019 वनडे विश्व कप में ग्रुप स्टेज के दौरान हुआ। यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। टी-20 विश्व कप में खेले गए दोनो मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
2003 आईसीसी विश्व कप, सुपर 6, सेंचुरियन IND Never Beat NZ in ICC Tournament after 2003
जहीर खान के 4/42 के शानदार स्पैल ने कीवी टीम को मैच से बाहर कर दिया और कीवी टीम मात्र 146 पर आउट हो गई। जिसके बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने 21 रन पर 3 विकेट झटके लेकिन राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया।
Read More : IND vs NZ Rivalry of 21 year in Icc Events History IND बनाम NZ 21 साल की प्रतिद्वंद्विता
Connect With Us : Twitter Facebook