IND-SL 2nd T-20: पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अपनी पारी में 206 रन बना लिए हैं। भारत को अब जीत के लिए 120 गेंदों पर 207 रनों की जरुरत है। सबसे ज्यादा रन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने खाया। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ दो ओवर डालें और 18.50 की औसत से 37 रन खर्च किए। इसके अलावा अर्शदीप ने 5 नो बॉल भी डालें।

श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 254.55 की औसत से 22 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इस पारी में शनाका ने 2 चौके और 6 छक्के जड़े। कुसल मेंडीस ने 167.74 की औसत से 31 गेंदों में 52 रनो की पारी खेली। मेंडीस ने अपने पारी में 3 चौके और 4 छक्के मारे।

भारत की ओर से तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उमरान ने अपने चार ओवर के स्पेल में 12 रने की इकोनॉमी से 48 रन दिए। अक्षर पटेल ने 6 रन की इकोनॉमी से अपने चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।