IND-SL 3rd T-20: तीन मैचों की इस T-20 सीरीज में मुकाबला 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा और आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे से राजकोट में शुरु होगा। भारत पर पहली बार होम सीरीज बचाने का खतरा मड़रा रहा है। आपको बता दें की 2009 से भारत में हुई T-20 सीरीज को श्रीलंका नहीं जीत पाई है।

2009 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दो मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। इसके बाद 2016 में तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से जीता था। 2017 में भारत ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था और सीरीज 3-0 से जीता था। 2020 में तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से जीता था, इनमें से एक मैच का नतीजा नहीं आया था। पिछले साल यानी 2022 में भी भारत ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था। 3-0 से इस सीरीज को भी भारत ने जीता था।

अब नए साल 2023 में पहली बार ऐसा है की तीन मैचों की सीरीज में यह मुकाबला 1-1 पर खड़ा है। पहले मैच में भी श्रीलंका ने अच्छी गेंदबाजी की थी, इसी वजह से भारत सिर्फ 162 रन ही बना सकी। आपको बता दें की मुंबई की वानखेड़े का मैदान हाई स्कोरिंग मैच के लिए जाना जाता है लेकिन श्रींलका की शानदार गेंदबाजी के चलते भारत सिर्फ 162 रन ही बना सकी, हालांकी भारत ने पहले T-20 को 2 रन से जीत लिया था। दूसरे मुकाबले में भी श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर मैच जीता। अब देखना होगा की यह तीसरे मुकाबले को कौन सी टीम जीतती है।