India News (इंडिया न्यूज), IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में आज (22 जनवरी) में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाजों ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दरअसल, भारतीय टीम ने पहली पारी में शर्मानक बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में महज 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक रन टेस्ट पदार्पण कर रहे नीतीश रेड्डी ने 41 रन बनाएं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके।
बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम इंडिया का पहला विकेट सिर्फ 5 रन पर गिर गया, जब सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल शुन्य पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद भारतीय टीम का विकेट नियमित अंतराल पर गिरता रहा। जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के 26 रन, ऋषभ पंत के 37 रन और टेस्ट पदार्पण कर रहे नीतीश रेड्डी ने 41 रन बनाएं। जिसकी वजह टीम इंडिया 150 रन पहली पारी में बनाने में कामयाब रही। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 0 रन, विराट कोहली ने 5 रन, ध्रुव जुरेल ने 11 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने 4 रन, हर्षित राणा ने 7 रन और जसप्रित बुमराह ने 0 रन बनाएं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके। साथ ही स्टार्क, कंमिंस और मार्श ने 2-2 विकेट चटकाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी की ख़राब हालत देखकर टेस्ट क्रिकेट के कई धुरंधरो की याद आई गई। या फिर यूं कहे की टीम चयन पर सवाल फिर से उठ गया। दरअसल, टीम इंडिया इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, शुभमण गिल, टेस्ट फॉर्मेट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के साथ-साथ स्पिनर अश्विन और रविंद्र जडेजा के बिना खेलने उतरी है। हालांकि रोहित, गिल (चोटिल), अश्विन और जडेजा टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं।
परंतु सवाल यह है कि ऑस्ट्रेलिया जैसे तेज पिच पर आखिरकार पुजारा और रहाणे का टीम में चयन क्यों नहीं किया गया। क्योंकि हम सभी जानते हैं कि नंबर 3 पर पुजारा और नंबर 5 पर रहाणे का अभी तक टीम इंडिया में कोई रिप्लेसमेंट नहीं आया है। अब देखना है कि बिना किसी अनुभव की यह टीम बाकि 4 दिन में क्या करती है।
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
जो बाइडेन ने कहा कि कमला हैरिस चार साल में फिर से राष्ट्रपति पद के…
India News (इंडिया न्यूज़),BJP Candidate List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी…
Aaj ka Mausam: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: यूपी की सुबह कोहरे भरी रही। जनवरी के दूसरे सप्ताह…
Today Rashifal of 11 January 2025: इन 5 राशियों को झेलना पड़ सकता है भारी…
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: रियल एस्टेट की दुनिया में तेजी से उभरते आर्बिट…