India News (इंडिया न्यूज़), IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल मोहाली में खेला गया। जिसकी कप्तानी केएल राहुल ने की। इस मुकाबले मे भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ा बयान दिया है।
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मिली 5 विकेट की जीत के बाद कहा कि इतनी गर्मी में खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार है। राहुल ने मैच के बाद कहा कि यहां कोलंबो जैसे ही गर्मी है और बहुत उमस भी है। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की लेकिन मिडिल ओवर कठिन रहे। हम 50 ओवर तक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध थे जिसके लिए हम अपनी फिटनेस पर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो दिख भी रहा है।
राहुल ने कहा कि मैं 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के बाद बहुत ही मुश्किल स्थिति में क्रीज पर उतरा था और मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए शुरुआत करना कठिन होता है। लेकिन सूर्यकुमार के साथ भागीदारी अच्छी रही। हम शॉट लगाने के बारे में एक दूसरे से बात करते रहे।
मोहम्मद शमी को 5 विकेट झटकने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि मैं वापसी से खुश हूं। अच्छा है कि, पहला मैच भारत में था। निराश हूं कि हम जीत नही पाए। मुझे लगता है कि, कुछ खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की और कुछ ने शानदार गेंदबाजी।
Read more: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, ICC ने किया प्राइज मनी का एलान
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…