India News (इंडिया न्यूज),IND vs AUS: क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। राजकोट में बुधवार यानी 27 सितंबर को खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम ने 66 रन से जीत हासिल की। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप करने का सपना भी भारत का अधूरा रहा। बता दें कि, यह मैच दोनों टीमों का पांच अक्तूबर से होने वाले विश्व कप से पहले यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। टीम इंडिया हार के साथ विश्व कप में जाएगी। वहीं, कंगारू टीम जीत के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी।
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। विराट कोहली ने 56 और श्रेयस अय्यर ने 48 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। रवींद्र जडेजा ने 35 और केएल राहुल ने 26 रन का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने आए और 18 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं लाचार स्थिति में आई भारतीय टीम को संभालने के लिए मैदान पर आएं सूर्यकुमार इस मैच को फिनिश नहीं कर पाए। वह सिर्फ आठ रन ही बना सके। जसप्रीत बुमराह ने पांच और कुलदीप यादव ने दो रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जोश हेजलवुड को दो सफलता मिली। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन और तनवीर सांघा ने एक-एक विकेट लिए।
(IND vs AUS)
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात शानदार रही। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट नौवें ओवर में गिरा तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78 रन था। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर के एल राहुल ने डेविड वार्नर का कैच पकड़ा। डेविड वार्नर ने 34 गेंदों में 56 रन की पारी खेली।
(IND vs AUS)
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सटीव स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच 137 रन की साझेदारी हुई। मिचेल मार्श अपने शतक से चूक गए और कुलदीप यादव की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने मिचेल मार्श का कैच पकड़ा। मार्श अपने शतक से सिर्फ 4 रन दूर थें। मार्श ने 84 गोंदों में 96 रन की पारी खेली। अपने पारी में मार्श ने 13 चौके और 3 छक्के जड़े।
तीसरे विकेट के लिए सटीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच 27 रन की साझेदारी हुई। 32वें ओवर के तीसरे गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। मोहम्मद सिराज ने स्मिथ को lbw आउट किया। स्टीव स्मिथ 61 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
चौथे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी के बीच 25 रनों की साझेदारी हुई। 37वें ओवर के अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा। जस्प्रीत बुमराह की गेंद पर एलेक्स कैरी को विराट कोहली ने कैच किया। कैरी 19 गेंदों में 11 रन की पारी खेल कर आउट हुए।
पांचवे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 14 रनों की साझेदारी हुई। 39वें ओवर के अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 7 गेंदों में 5 रन बनाकर जस्प्रीत बुमराह की यौरकर गेंद पर बोल्ड हो गए।
छठे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन के बीच 18 रनों की साझेदारी हुई। 43वें ओवर के तीसरे गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। कुलदीप यादव की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने कैमरन ग्रीन की कैच पकड़ी। कैमरन ग्रीन 9 रन बनाकर आउट आउट हुए।
छठे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन और पेट कंमिन्स के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई। 49वें ओवर के अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा। जस्प्रीत बुमराह की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लाबुशेन का कैच पकड़ा। मार्नस लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड
इंडिया:रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़े
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…