India News(इंडिया न्यूज),IND vs AUS T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में गुरुवार यानी 21 नवंबर को 2 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली। जानकारी के लिए बता दें कि, विशाखापट्टनम में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 209 रन का टारगेट दिया और 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए। जोश इंग्लिस ने 50 गेंद पर 110 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 41 गेंद पर 52 रन बनाए। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 54 रन दिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 50 रन देकर 1 विकेट लिया। मुकेश कुमार ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन दिए। टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बना लिए। सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंद पर 80 और इशान किशन ने 39 गेंद पर 58 रन बनाए। रिंकू सिंह 14 गेंद पर 22 रन बनाए।
मैथ्यू शॉर्ट का पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाजी जोश इंग्लिश ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलते हुए 50 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 11 चौके जड़े। स्टीव स्मिथ 41 गेंदों पर 52 रन बनाकर रन आउट हुए। इस दौरान स्मिथ ने 8 चौके लगाए। वहीं, मैथ्यू शॉर्ट ने 11 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 13 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 6 गेंदों पर सात रन और टिम डेविड ने 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 19 रन बनाए।
भारत की ओर से स्पिनर रवि बिश्वनोई ने चार ओवर में 54 रन लुटाए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट का विकेट लिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 50 रन देकर एक विकेट लिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार ओवर 41 रन और स्पिनर चार ओवर में 32 रन दिए हैं। भारत की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी मुकेश कुमार रहे। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 29 रन दिए हैं।
प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।
ये भी पढ़े
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…