India News (इंडिया न्यूज़), IND vs AUS: भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 से पहले आज ऑस्ट्रेलिया से आखिरी सीरीज खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली के ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं।
हालांकि खास बात ये है कि दोनों टीमें अपने कुछ बड़े और मैचविनर प्लेयर्स के बिना मैदान में उतरेंगी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल आज होने वाले मैच मे नहीं दिखेंगे। इस बात कि जानकारी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक दिन पहले ही दे दी थी।
वहीं टीम इंडिया आज इन दिग्गज खिलाड़ीयों के बिना हि मैदान में उतरेंगी। जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव शामील है। इन सभी खिलाड़ीयों को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है। आज का मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि टीम इंडिया के दो बड़े खिलाड़ी करीब छह साल बाद एक साथ टीम में वापसी करते नजर आ सकते हैं।
एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे, इसलिए वे पहले दो मैच से बाहर हैं। उनकी जगह सेलेक्शन कमेटी ने रविचंद्रन अश्विन की वापसी टीम में कराई है। वे करीब दो साल बाद भारत की वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं।
उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला जनवरी 2022 में खेला था, उस वक्त साउथ अफ्रीका से मुकाबला था। वहीं रवींद्र जडेजा पहले से ही टीम में हैं और वे पहले दो मैचों के लिए केएल राहुल की कप्तानी में उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई देंगे।
अगर ये दोनों खिलाड़ी एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेले तो करीब छह साल बाद ऐसा होगा, जब दोनों खिलाड़ी वनडे में एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ये दोनों खिलाड़ी साथ साथ खेले थे। तब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला गया था और टीम इंडिया को बड़े मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा था। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन साथ साथ वनडे में भले इतने लंबे अर्से से न खेले हों, लेकिन टेस्ट में इनकी जोड़ी सुपरहिट रही है। अगर ये फिट हैं तो फिर पहली च्वाइस के यही दोनों स्पिनर्स होते हैं।
इन दोनों के साथ साथ खेलने की संभावना इसलिए भी आज बन रही है, क्योंकि जहां एक ओर रवींद्र जडेजा टीम के उपकप्तान हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन की धार को वनडे में एक बार फिर से टीम इंडिया मैनेजमेंट देखना चाहेगा। लेकिन जब कप्तान केएल राहुल टॉस के लिए उतरेंगे तभी तय होगा कि ये दोनों साथ साथ नजर आते हैं या फिर अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।
Read more: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज मे अलग-अलग कप्तान के हाथों सौंपा टीम की कमान
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…