India News (इंडिया न्यूज), IND VS AUS Toss Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में आमने-सामने हैं। मुकाबला डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रॉस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मिचेल स्टार्क को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। टीम ने एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क को एकादश में जगह दी है। दूसरी तरफ, भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलियाः ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।