इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क:(IND vs AUS WTC Final 2023) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले का दूसरा दिन का पहला सेशन समाप्त हो चुका है। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 422 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी 21 और पैट कमिंस 2 रन पर नाबाद हैं।

 

भारतीय गेंदबाजो ने की वापसी

दूसरे दिन का पहला सत्र भारतीय गेंदबाजो के नाम रहा, हालाकी ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा स्कोर बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजो के शतक के मदद से टीम का स्कोर 422/7 है। पहला दिन अस्ट्रेलिया के नाम रहा था। लेकिन दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए कुल 4 विकेट झटके। दूसरे दिन के पहले सत्र का पहला विकेट सिराज ने लिया। सिराज ने यह सफलता शाॅर्ट बॉल पर हासिल की। उन्होने ट्रेविस हेड को जो की 163 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर खेल रहे थे।

शार्दूल ने की कमाल की गेंदबाजी

सत्र का दूसरा विकेट शमी ने लिया। शमी ने ग्रीन को 6 रन के स्कोर पर आउट किया। 99वें ओवर की पहली बॉल पर शार्दूल ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया। शार्दूल की गुडलेंथ आउट स्विंग बॉल पर स्थिम प्लेड ऑन विकेट्स हो गए। सत्र का सांतवा विकेट रनआउट के रुप में गया। सिराज की बॉल को स्टार्क ने मिड ऑफ की दिशा में धकेला और सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन जब तक कि स्टार्क रन पूरा कर पाते अक्षर ने डायरेक्ट थ्रो पर उन्हें रनआउट कर दिया।मिचेल स्टार्क 5 रन पर रनआउट हो गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।