इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (IND vs AUS WTC Final 2023) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित कर दी है। विकेटकीपर एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने एक समान 41-41 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम 296 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
एलेक्स कैरी ने खेली 66 रन की नाबाद पारी
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे जयादा रन एलेक्स कैरी ने बनाए। एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने एक समान 41-41 रन बनाए। पहली पारी में शतक बनाने वाले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड कुछ खास नहीं कर पाए, स्मिथ ने 34 रन बनाए। वहीं ट्रेविस हेड ने 18 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के दोनो ओपनर कुछ खास नही कर पाए । विकेटकीपर डेविड वार्नर ने 1 रन बनाए वहीं उस्मान ख्वाजा 13 रन पर अपना विकेट गंवा दिए।
रवींद्र जडेजा ने झटके 3 विकेट
भारत की गेंदबाजी की बात करे तो भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रर्दशन किया। उन्होने भारत के लिए सबसे जयादा 3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।