ढ़ाका/ नई दिल्ली(Ind vs Ban 2nd Test): भारतीय शीर्ष क्रम ने एक बार फिर से लचर प्रदर्शन करते हुए केवल 37 रन पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गवां दिये हैं। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल(7 रन), के एल राहुल(2 रन), चेतेश्वर पुजारा(6 रन), और विराट कोहली(1 रन) बनाकर पवेलियन जा चुकें हैं।
कोहली, पुजारा और गिल को मेंहदी हसन मिराज ने अपना शिकार बनाया। मिराज ने केवल पांच ओवर की गेंदबाजी में तीनों प्रमुख बल्लेबाजों को चलता किया। अब भी भारत को यह मैच जीतने के लिए 100 रनों से ज्यादा बनाने हैं। बल्लेबाजी के लिए रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन का आना शेष है। अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट बल्लेबाजी कर रहें हैं।
भारतीय बल्लेबाजों की ओर से अगर अच्छी बल्लेबाजी की जाती है तो भारतीय टीम दूसरा टेस्ट भी जीतने में सफल रहेगी। देखा जाए तो भारतीय शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी लगातार निराश कर रही है। दूसरी पारी में भी कप्तानी कर रहे के एल राहुल ने भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश किया है। के एल राहुल ने अबतक दो टेस्ट मैचों की चार पारी में क्रमश: 22,23,10 और 2 रनों की पारी खेली है। जिससे के एल राहुल के बल्लेबाजी पर पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
अब तक दोनों टेस्ट मैचों का मूल्यांकन किया जाए तो कहीं न कहीं भारतीय टीम संतुलन प्रदर्शन करती नजर नहीं आ रही है। कुछ दो या तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने अबतक जीत हासिल की है। आज के मुकाबले में भी विराट कोहली की ओर से लचर फील्डिंग का प्रदर्शन किया गया। एक के बाद एक 4 महत्वपूर्ण कैंच छोड़े, जिसका असर सोशल मीडिया पर दिख रहा है। मीम्स बनाकर खिलाड़ियों की आलोचना की जा रही है।
बांग्लादेश सीरीज के समापन के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के साथ तीन टी-20 और वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी। पहला टी-20 मुकाबला मुंबई में 3 जनवरी को खेला जाएगा। अभी दोनों टीमों की ओर से स्कॉड की घोषणा नहीं की गई है।
Vaishno Devi Yatra: भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान कटरा में आपे…
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…