India News (इंडिया न्यूज), IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितम्बर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए जल्द ही भारतीय टीम पैक्टिस शुरू करने जा रही है। भारतीय टीम का यह चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 12 सितम्बर से पैक्टिस करेगा। इस पैक्टिस में दिग्गज खिलाडी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे।

बांग्लादेशी टीम को भारत को हल्के में नहीं लेना चाहिए

यह पैक्टिस भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बहुत से भारतीय खिलाडी एक लंबे ब्रेक के बाद बिना मैच खेलने जा रहे हैं। जबकि बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप करके आ रही है। जिसके बाद बांग्लादेश के हौसले काफी बढे हुए है। भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी इसलिए वो समय से पहले ही सचेत हो गयी है और जल्द ही भारतीय टीम अभ्यास शुरू करेगी।

रोहित ने फिटनेस पर किया काम

आपको बता दें, कि विराट और रोहित भले ही क्रिकेट नहीं खेल रहे है लेकिन इस दौरान मिले ब्रेक का रोहित ने भरपूर फायदा उठाया है। वो इस दौरान अपनी फिटनेस पर काम करते हुए नजर आये और इस दौरान उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। रोहित को भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ देखा गया जिसमें वो पार्क में पसीना बहते हुए देखे जा सकते थे

एक ही दिन में 2 बार हारा 2019 का विश्व चैंपियन…,मुकाबले में रोमांच इतना की रुक गई देखने वालों की सांसे

बांग्लादेशी कप्तान ने किया सचेत

बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने सीरीज से पहले ही अपने मंसूबें साफ कर दिए है कि पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत अब पुरानी बात हो चुकी है और अब हमारा ध्यान सिर्फ भारत के खिलाफ हने वाली सीरीज पर है। हालाँकि बांग्लादेश के लिए यह सीरीज इतनी आसान नहीं होगी क्योंकि भारत को भारत में हराना लगभग नामुमकिन सा है। भारतीय टीम अपने घर में आखिरी बार 2012 में हारी थी और उस सीरीज को एक दशक से ऊपर बीत चुके है।

हालाँकि यह सीरीज काफी रोमांचक होगी क्योंकि सीरीज के दोनों मुकाबले ऐसे ग्राउंड पर खेले जायेंगे जहाँ पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और भारतीय बल्लेबाज पिछले कुछ समय में स्पिन गेंदबाजों के सामने कमजोर नजर आ रहे हैं। पहला मुकाबला 19 से 23 सितम्बर के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा जबकि सीरीज का आखिरी मैच 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जायेगा।

RCB ने जिस गेंदबाज को दिया था खेलने का ऑफर वो कर रहा एकाउंटेंड की नौकरी, जानिए कौन है वो?