India News (इंडिया न्यूज), Mayank Yadav: भारत और बांग्लादेश के बीच फिलहाल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहला टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। टेस्ट सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs BAN T20) खेलेगा। टी20 के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नही हुआ है। लेकिन इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है तो वही कई सीनियर प्लेयर को आराम दिया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं जिसमें से एक 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालने वाले घातक गेंदबाज़ मयंक यादव का नाम भी शामिल है। जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीए के दौरान चोटिल हुए मयंक यादव पूरी तरह फिट हो गए हैं और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
एक रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI से जुड़े एक सूत्र ने ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ‘मयंक ने पिछले एक महीने से किसी दर्द की शिकायत नहीं की है। वह एनसीए में अच्छी तरह गेंदबाजी कर रहे हैं। भारतीय चयनकर्ता यह देखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए कितने तैयार हैं। आगे लंबे टेस्ट सीजन को देखते हुए चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में नए चेहरों को आजमाने के लिए बेहद उत्सुक हैं।
वो आगे बोले, ‘मयंक एक दिन में तीन अलग-अलग स्पैल में सफेद गेंद से करीब 20 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं। नेशनल क्रिकेट अकेडमी शिविर में उन्हें देखने के बाद सेलेक्टर्स द्वारा उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए चुने जाने की उम्मीद है।’ इतना ही नहीं, ये जानकारी भी सामने आई है कि मयंक यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम के साथ ट्रेवल करने को कहा जा सकता है।
बता दें कि इस बात की प्रबल संभावना है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जाएगा। वो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे, ऐसे में टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक की कमाल अर्शदीप सिंह संभल सकते हैं।
Private Part Convert Into Bone: चिकित्सा जगत में एक और हैरान और परेशान करने वाली…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम…
हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए असम मुस्लिम विवाह और तलाक…
India News (इंडिया न्यूज), Medical College Hospital: दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में एक बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal ASI Survey: संभल के चंदौसी में शनिवार को इतिहास के…
India News (इंडिया न्यूज),SP MLA statement on BJP: समाजवादी पार्टी के सदर विधायक सुरेश यादव…