India News, (इंडिया न्यूज) IND Vs BAN Test Match : भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितम्बर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19 से 23 सितम्बर के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को उन्हीं के घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से हराकर आई है। ऐसे में बांग्ला टीम के हौसले काफी बुलंद है और उन को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं कर सकते है। बांग्लादेश और भारत पिछले कई सालों से क्रिकेट खेल रही है लेकिन इसमें दोनों टीमों के बीच भारतीय टीम का पलड़ा काफी भरी है। तो आइए जानते हैं कि बांग्लादेश ने कब-कब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम को हराया है।
कैसा है दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक ही मैच में ही जीत नसीब हुई है।
वनडे- भारत और बांग्लादेश ने अब तक कुल 41 वनडे मैच खेले है। जिसमें भारत ने 41 में 32 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 8 मैचों में ही जीत मिली है। जबकि बाकी एक मैच बेनतीजा रहा है।
के एल राहुल थामेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हाथ, मेगा ऑक्शन से पहले खुद दी बड़ी अपडेट
भारत और बांग्लादेश ने 13 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं। इनमें से 11 मैच भारत ने जीते हैं और 2 मैच बिना किसी विजेता के समाप्त हुए हैं। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है।
आखिरी बार भी भारत ने दी थी शिकस्त
बात करते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी बार कब क्रिकेट मैच खेला गया था। यह दिसंबर 2022 में हुआ था और उस सीरीज में 2 मैच हुए थे। भारत ने दोनों मैच जीते यानी सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पहले मैच में भारत ने 188 रन के बड़े स्कोर से जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में भारत ने 3 विकेट से हराया था।
कैप्टेन कूल-वूल सब है फ्रॉड? CSK के खिलाडी ने धोनी की खोली पोल, खबर जानकर उड़ जाएंग होश