IND vs BAN: टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंच गई है। यहां 4 दिसंबर से भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। रविवार को इस सीरीज का पहला मैच ढाका में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही है। तो आइए जानते हैं की मैच के दौरान ढाका में मौसम कैसा रहेगा।
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर मौसम विभाग ने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। मौसम विभाग कहना है कि मुकाबले दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। इसके साथ ही रविवार को यहां का तापमान लगभग 29 डिग्री तक रह सकता है। यह तापमान क्रिकेट के एक शानदार गेम के लिए बिल्कुल ठीक है।
आपको बता दें कि बैटिंग के लिए ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच काफी अच्छी है। वहीं, मुकाबले के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है। इसके साथ ही टॉस की भूमिका मैच में काफी जरूरी हो जाएगी। कोई भी टीम टॉस जीतकर इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। ऐसे में ये देखना होगा की टॉस कौन सी टीम जितेगी।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल।
नजमुल हुसैन शांति,यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद और तस्कीन अहमद।
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…