India vs England ICC T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 को दो फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। इसी के साथभारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर खत्म हो गया है. टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया, जिसकी वजह से इंग्लैंड टीम 10 विकेट से मैच जीतने में सफल रही है. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.

 

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. मैच में भारतीय गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. वह एक भी विकेट नहीं झटक सके. इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर आगबबूला हो गए. उन्होंने टीम इंडिया की हार के बाद मीम शेयर करने शुरू कर दिए.

भले ही टीम ने मैच ना जीता हो लेकिन हार्दिक पांड्या ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अहम पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 63 रन बनाए। बता दें हार्दिक और कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारत के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद 27 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 14 रन बनाए। ऋषभ पंत छह और केएल राहुल पांच रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन एक भी गेंद खेले बगैर शून्य पर नाबाद रहे।