इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs ENG):
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की एकदिवसीये श्रृंखला का पहला मुकाबला आज लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे श्रृंखला से पहले भारत 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत चुका है।
अब भारत की नजर वनडे सीरीज पर है। आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला है। इस मैच में भारत की टीम जीत हांसिल करके वनडे सीरीज की शुरुआत भी शानदार अंदाज में करना चाहेगी।
हालांकि भारत के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। लेकिन भारत टी-20 सीरीज में शानदार जीत हांसिल करके आ रहा है। इसलिए भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी ऊपर होगा।
ये भी पढ़ें : चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली: सूत्र
भारत को अपने अनुभवी खिलाड़ियों से लंबी पारी की उम्मीद होगी। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी लंबे समय से वनडे क्रिकेट में शतक नहीं जड़ पाए हैं। इस सीरीज में इन खिलाड़ियों का फॉर्म में आना भारत के दृश्टिकोण से काफी अच्छी खबर होगी।
वहीं इंग्लैंड की टीम टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में साधारण प्रदर्शन किया था। लेकिन तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए 17 रन से जीत दर्ज की थी।
अब देखना यह होगा कि वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम कैसा प्रदर्शन करती है। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप्प पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
ये भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगी हरमनप्रीत कौर
पहले वनडे मुकाबले में केनिंग्टन ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी रहेगी। दोनों टीमों के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। आज दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी। शुरूआती कुछ ओवरों में नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की सम्भावना है।
लेकिन अगर बल्लेबाज शुरुआत में संभल कर तेज गेंदबाजों का सामना कर लेगा, तो उसके बाद वह इस पिच पर बल्लेबाजी का पूरा मजा ले सकता है। मौसम की बात करें तो आज लंदन में अच्छी धुप खिली रहेगी और बारिश मैच में कोई भी अड़चन नहीं डालेगी।
बारिश होने की दूर-दूर तक कोई सम्भावना नहीं है। यह मैदान पर हमेशा से ही बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं। केनिंग्टन ओवल की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल रहती है और आज भी इस मैदान में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), मोइन अली, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, क्रेग ओवरटन/मैट पार्किंसन, रीस टॉपली
ये भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, जीत से सीरीज की शुरुआत करना चाहेगा भारत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),Pilibhit News: पूरनपुर क्षेत्र में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के…
Christmas 2024: आज 25 दिसंबर है। तमाम बॉलीवुड क्रिसमस के रंग में डूबा हुआ है। सितारे…
Tanush Kotian: रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टीम को बचे हुए दो टेस्ट…
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज संगम का नजारा इन दिनों अलग ही है। अब वो दिन…
India News (इंडिया न्यूज), Oyo Report: उत्तर प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में पिछले कुछ…
India News (इंडिया न्यूज),Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्रिसमस के…