इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs ENG):
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला आज साउथेम्प्टन के ‘द रोज़ बाउल’ स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पुननिर्धारित 5वें टेस्ट में करारी हार झेलने के बाद भारत की टीम अब टी-20 सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
5 मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। अब इन दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले खेले जाएगें। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाना है। अब देखना यह होगा कि टी-20 सीरीज का आगाज कौन सी टीम के लिए सही रहता है।
दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर जीत का मूमेंटम पकड़ना चाहेंगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम अपनी होम कंडीशंस में खेल रही है। इसलिए उनका पलड़ा भारी जरूर है। लेकिन वें भारत की टीम को हलके में लेने की गलती नहीं कर सकते। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर किया जाएगा।
यह मैच भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। इस मैच की टाइमिंगस से ब्रॉडकास्टर, भारतीय फैंस और बीसीसीआई कोई भी खुश नहीं है। लेकिन फिर भी यह मैच आज रात 10:30 बजे ही होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11
जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, रीस टॉपली
ये भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए रूट और बेयरस्टो की सराहना की
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube