IND vs ENG 1st Test Day 4 Highlights: इंग्लैंड ने भारत को  पांच टेस्ट मैच के सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रन से हरा दिया है। मुकाबले में इंग्लैंड के जीत के दो हिरो है पहला ओली पोप है जिन्होने दूसरी पारी में  बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए 196 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी करते हुए टॉम हार्टले ने 7 विकेट अपने नाम किया।

पहली पारी का खेल

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। 246 रन के जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 436 रन बनाए। पहली पारी में भारत को 190 रनों की लीड मिली।

दूसरी पारी का खेल

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ओली पोप के 196 रनों की शानदार पारी की वजह से 420 रन बनाए। और भारत के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य रखा।

231 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का प्रर्दशन निराशाजनक रहा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका। भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 202 रन बानकर आॉल आउट हो गई।

 


05:04 PM, 28-01-2024
IND vs ENG 2nd Test Live Score: भारत का नौवां विकेट गिरा
177 रन पर भारत का नौवां विकेट गिरा। हार्टली की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन बड़ा शॉट खेलने गए और स्टंप हो गए। अश्विन 28 रन बनाकर आउट हुए।

04:49 PM, 28-01-2024
IND vs ENG 2nd Test Live Score: भारत का आठवां विकेट गिरा
भारत जीत से दूर होती जा रही है। टसेट बल्लेबाज भरत 28 रन बनाकर आउट हो गए। टॉम हार्टले ने उनका विकेट लेकर अपना पांचवा विकेट लिया।

03:25 PM, 28-01-2024

IND vs ENG 2nd Test Live Score: भारत का सातवां विकेट गिरा

231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सातवां विकेट खो दिया है। अय्यर 13 रन बनाकर जैक लीच के हाथों शिकार बनें।


03:15 PM, 28-01-2024

IND vs ENG 1st Test Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टीम इंडिया के फैंस के बीच शांति छाई है। पिछली पारी के हीरो रहे रवींद्र जडेजा सिर्फ रन आउट हो गए, भारत ने सिर्फ 119 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया।


04:08 PM, 28-01-2024

IND vs ENG 1st Test Live Score: कहर बरपा रहे इंग्लिश स्पिनर्स, भारत का स्कोर 115/5

हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है. खासकर टॉम हार्टले और जो रूट की गेंद ज्यादा स्पिन हो रही है. भारत का स्कोर 5 विकेट पर 115 रन है. श्रेयस अय्यर 18 गेंद में 9 रन और रविंद्र जडेजा 19 गेंद में दो रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को अभी जीत के लिए 116 रनों की दरकार है.


01:24 PM, 28-01-2024
IND vs ENG Live Score: भारत का चौथा विकेट गिरा
भारतीय टीम ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। अक्षर पटेल पवेलियन लौट चुके हैं। भारतीय टीम इस समय संकट में हैं।भारत को अभी भी 135 रनों की दरकार है।

 


01:24 PM, 28-01-2024

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान रोहित आउट

भारतीय टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान शर्मा 58 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 7 चौके जडे़। हार्टली ने शर्मा को आउट किया। टीम का स्कोर 63 रन तीन विकेट गंवाए।


12:52 PM, 28-01-2024

IND vs ENG Live Score: शुभमन जीरो पर आउट

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिल के रूप में गिरा और वें बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इंडिया ने 12 ओवरों अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है।


12:51 PM, 28-01-2024

IND vs ENG Live Score: इंडिया को लगा पहला झटका

यशस्वी जयसवाल के रूप भारत ने पहला विकेट गंवा दिया है। जायसवाल 15 रन बनाकर हार्टली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत ने 42 रन बनाए हैं और जीत के लिए 189 रनों की जरूरत है।


11:25 AM, 28-01-2024

IND vs ENG Live Score: भारत के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 420 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पोप 196 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बनें। जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए, जबकि अश्विन को 3 और जडेजा ने 2 सफलता मिली।


11:21 AM, 28-01-2024

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को 9वां झटका

जडेजा ने मार्क वुड (0) को पवेलियन भेज इंग्लैंड का 9वां झटका दिया है। इंग्लैंड ने 102 ओवरों में 420 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर ओली पोप 196 रन बनाकर डटे हुए हैं। चोटिल जैक लीच बल्लेबाजी के लिए आए हैं।


11:11 AM, 28-01-2024
IND vs ENG Live Score: टॉम हार्टली लौटे पवेलियन
भारतीय टीम को अश्विन ने आठवीं सफलता दिलाई। अश्विन ने नीची रहती गेंद को हर्टली को बोल्ड किया। इंग्लैंड का स्कोर 419 रन पर आठ विकेट। मार्क वुड क्री पर।
10:52 AM, 28-01-2024

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के 400 रन पूरे

इंग्लैंड ने 96 ओवर के बाद 401 रन पूरे कर लिए हैं। ओली पोप 189 रन और टॉम हार्टली 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बढ़ना शुरू हो गया है।


Page: 1 2