इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs ENG):
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की एकदिवसीये श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे श्रृंखला से पहले भारत 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत चुका है और वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला भी जीत चुका है।
भारत इस समय 3 मैचों की इस वनडे श्रृंखला में 1-0 से आगे है। आज भारत की टीम चाहेगी की सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज को अपने नाम कर लिया जाए। पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
लेकिन आज इंग्लैंड के खेमे को उम्मीद होगी कि उनकी टीम सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करेगी। पहले मुकाबले में भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह धवस्त हो गया था। अब दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड अपनी पिछली गलतियों को सही करके आगे बढ़ना चाहेगी।
वहीं भारत की नजर इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज जीत पर है। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप्प पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली कमर की चोट की वजह से पहले एकदिवसीये मुकाबले से बाहर हो गए थे। पहले वनडे में विराट की जगह श्रेयस अय्यर को भारत की प्लेइंग-11 में मौका मिला था। सूत्रों के हवाले से अब यह खबर सामने आ रही है कि विराट कोहली दूसरे वनडे मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं।
विराट कोहली ने फिलहाल पूरी तरह से चोट से रिकवर नहीं किया है। इसके चलते वे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं। बता दें कि विराट कोहली पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
2019 के बाद से उनके बल्ले से एक भी अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं निकला है। उनके फैन उम्मीद कर रहे थे कि इंग्लैंड के खिलाफ इस एकदिवसीये श्रृंखला में विराट अपनी फॉर्म को वापिस पा लेंगे। लेकिन अब चोट की वजह से विराट इस वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पा रहे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर/विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), मोइन अली, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, क्रेग ओवरटन/मैट पार्किंसन, रीस टॉपली
ये भी पढ़ें : आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग्स में भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे, इंग्लैंड पर जीत के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…