इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs ENG):

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इससे पहले इस टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से हराया था और

इस टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हांसिल की थी। अब भारत की नजर आज के मैच को जीतकर सीरीज सील करने पर होगी। आज भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हांसिल करना चाहेगी। इस मैच में भारतीय टीम में भी कईं बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

क्योंकि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को एजबेस्टन टेस्ट के बाद पहले टी-20 में आराम दिया गया था। अब यें सभी खिलाड़ी दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए उपलब्ध हैं। अब देखना यह होगा कि कप्तान रोहित टीम में कितने और कौन-कौन से बदलाव करते हैं।

विराट की टीम में वापसी तय

विराट कोहली का प्लेइंग-11 में वापिस आना तय है। सोचने वाली बात यह होगी कि विराट कि जगह टीम से बाहर कौन सा खिलाड़ी होगा। वहीं ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भी टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि कप्तान रोहित इन खिलाड़ियों को इस मैच में भी आराम देने के बारे में सोच सकते हैं।

वहीं इंग्लैंड की टीम भी इस मैच में वापसी के इरादे से उतरेगी। इंग्लैंड चाहेगा कि आज के मैच को जीतकर इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाया जाए। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप्प पर किया जाएगा।

यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। अब देखना यह होगा कि भारत आज ही सीरीज को अपने नाम कर पाता है या नहीं।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, मैट पार्किंसन, रीस टॉपली, रिचर्ड ग्लीसन/टायमल मिल्स

ये भी पढ़ें : युवा खिलाड़ियों ने किया राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का काम मुश्किल: राजकुमार शर्मा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube