इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs ENG):
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को मेनचेस्टर के ‘ट्रेंट ब्रिज’ में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
रोहित के सामने सबसे बड़ी चुनौती तो यह होगी कि क्या टीम में कुछ बदलाव करने का जरूरत है या नहीं। क्योंकि बेंच पर बैठे खिलाड़ी भी अपने मौके का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। इस समय यह वनडे श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।
इसलिए यह बात तो जाहिर है कि टीम में ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने वाला। यह भी हो सकता है कि भारत पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतर जाए। अब देखना यह होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ निर्णायक मुकाबले से पहले क्या रणनीति बनाते हैं।
3 मैचों की इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। इस वनडे सीरीज में 1-0 की लीड लेने के बाद भारत को दूसरे वनडे में करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने दूसरा वनडे मुकाबला 100 रन से जीत लिया और इस सीरीज को अब 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।
अब देखना यह होगा कि रविवार को होने वाले आखिरी और निर्णायक मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है। दोनों ही टीमों के पास काफी अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिए किसी भी टीम को हल्के में नहीं आंका जा सकता।
हालांकि पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम महज 110 रनों पर ही ढेर हो गई थी और भारत ने उस मैच को आसानी से 10 विकेट से जीता था। लेकिन दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पलटवार किया और भारत को भी एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दे दी।
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह
जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, डेविड विली, रीस टॉपली, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स
ये भी पढ़ें : विराट के सामने सभी गेंदबाज अपना रहे हैं एक ही रणनीति: सबा करीम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Time Traveller: सर्गेइ पोनोमैरेंको ने कीव में अधिकारियों को बताया कि वह 1932 से सीधे…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के सीकर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के…
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…