इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली (IND vs ENG):
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पुननिर्धारित 5वां टेस्ट आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारत और भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह के लिए एक कड़ी परीक्षा होगी। क्योंकि रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित होने के बाद इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
वहीं इंग्लैंड की टीम भी बेन स्टोक्स की कप्तानी में काफी घातक दिख रही है। हाल ही में इंग्लैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया है और उनके ज्यादातर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में भारत के लिए यह भी बड़ी चुनौती होगी कि इंग्लैंड को किस तरीके से रोकना है।
हालांकि भारत मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। लेकिन उस समय भारत की टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी। उन्होंने पिछले साल इस टेस्ट सीरीज में भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। लेकिन अब विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान नहीं है। ऐसे में भारत के लिए इस टेस्ट मैच में जीत हांसिल करना आसान नहीं होगा।
इंग्लैंड की टीम भी अब पिछले साल से काफी अच्छी है। लेकिन भारत के पास भी काफी शानदार खिलाड़ी हैं, तो इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 3:00 बजे शुरू होगा और मैच से 1 घंटा पहले टॉस होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, हनुमा विहारी/ मयंक अग्रवाल ,चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भारत/ श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/ रवि अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
ये भी पढ़ें : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 श्रृंखला के लिए की अपनी टीम की घोषणा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube